CGPSC PCS Prelims Admit Card 2024 out know how can you download
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2024 के राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (PCS Prelims) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
दो पाली में होगा पेपर
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन (General Studies) का पेपर होगा. दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी, जिसमें एप्टिट्यूड टेस्ट (Aptitude Test) लिया जाएगा.
परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में किया जाएगा, जिनमें सर्जुगा (अंबिकापुर), कोरिया (बैकुंठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भारतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़) शामिल हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें नीचे दिए इन स्टेप्स को
-सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर “CGPSC PCS Prelims Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
-सबमिट पर क्लिक करें और आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-एडमिट कार्ड को अच्छे से जांचें और उसे डाउनलोड करें.
-इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट निकालकर उसकी एक हार्ड कॉपी रख लें.
मेंस के पेपर की डेट
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के योग्य होंगे. मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी.
ये है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
इस पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और 30 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ था. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 246 पदों को भरा जाएगा.
आधिकारिक जानकारी के लिए यहां करें चेक
अधिक जानकारी और परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक करना चाहिए. यहां से वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की नई अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी दिल्ली ने भारतीय छात्रों के लिए दो स्कॉलरशिप योजनाओं की करी घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI