CGPSC PCS Recruitment 2025 apply for 246 posts last date 30 december check eligibility and other details here
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार अवसर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 (PCS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसकी अंतिम डेट अब बिल्कुल करीब आ गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2024 है. उम्मीदवार कल रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
इस बार CGPSC के जरिए कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन होगा. एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. इस एग्जाम का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, मुख्य परीक्षा की संभावित डेट 26 से 29 जून 2025 है. प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन राज्य के 33 जिलों में किया जाएगा. जबकि मेंस एग्जाम केवल 5 जिलों में होगा. इनमें सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और रायपुर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
एडमिट कार्ड कब?
पीसीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. अगर आवेदन करते समय कोई गलती हो गई हो, तो आयोग इसके सुधार की सुविधा भी दी जा रही है. निशुल्क त्रुटि सुधार 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक है. जबकि शुल्क समेत त्रुटि सुधार 3 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ के रहने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. जबकि दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये की फीस का भुगतान करना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
DU में जॉब पाने का शानदार मौका, इस डेट तक कर लें अप्लाई, भरे जाएंगे इतने पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI