Champions Trophy से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल, अब इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आ सकते हैं नजर

[ad_1]

Yashasvi Jaiswal

Image Source : PTI
यशस्वी जायसवाल

भारतीय टीम घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना होगी। टीम इंडिया ने इस अहम टूर्नामेंट के लिए घोषित की गई स्क्वाड में 12 फरवरी को 2 बड़े बदलाव का ऐलान किया जिसमें चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को जगह मिली तो वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल की जगह मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया। जायसवाल को बाहर किए जाने का फैसला सभी फैंस के लिए जरूर थोड़ा चौंकाने वाला था, जिसमें उन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह मिली है, ऐसे में अब जायसवाल घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए सेमीफाइनल मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

मुंबई 17 फरवरी से खेलेगी अपना सेमीफाइनल मुकाबला

बीसीसीआई की तरफ से जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में हुए बदलाव का ऐलान किया गया तो उसमें उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ट्रेवलिंग रिजर्व के लिए शामिल किए गए तीन प्लेयर्स को जरूरत पड़ने पर ही दुबई भेजा जाएगा। ऐसे में अब यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। मुंबई की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा की टीम को 152 रनों से मात देने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। अब उन्हें नागपुर के मैदान पर 17 से 21 फरवरी तक विदर्भ की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

दूसरे सेमीफाइनल में होगा गुजरात का केरल की टीम से सामना

रणजी ट्रॉफी 2023-25 के पहले सेमीफाइनल में जहां मुंबई की टीम का सामना विदर्भ से होगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और केरल की टीम के बीच 17 से 21 फरवरी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस सीजन का फाइनल मैच 26 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक होगा। अब तक रणजी के इस सीजन में मुंबई की टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें

WPL 2025 सीजन का 14 फरवरी से होगा आगाज, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैचों की Live Streaming

RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, IPL 2025 में इस खिलाड़ी पर रहेगी पहला खिताब जिताने की जिम्मेदारी

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x