Champions Trophy: ‘अब कभी भी पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया’, हाईब्रिड मॉडल पर पाक क्रिकेटर का छलका दर्द
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जारी विवाद उस समय थम गया जब ICC ने ऐलान किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी अब पाकिस्तान के अलावा न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जाएगी। इसका मतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर अपने सभी मैच खेलेगी जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी शामिल होगा। इस खबर के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग इसे BCCI की जीत बता रहे हैं तो कई लोगों का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ज्यादा फायदा हुआ है। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताकर भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका गंवा दिया है।
भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अब हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, 2027 तक सभी आईसीसी इवेंट इसी मॉडल का पालन करेंगे और पाकिस्तान भी भारत द्वारा आयोजित इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। ICC की इस बड़ी घोषणा के बाद शहजाद ने इस घटनाक्रम पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि पीसीबी ने भारत की मेजबानी करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया।
PCB ने गंवा दिया चांस
शहजाद ने यूट्यूबर नादिर अली से कहा कि पाकिस्तान के पास भारत की मेजबानी करने का सुनहरा मौका था। सभी क्रिकेट बोर्ड ने 2021 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। ICC पीछे नहीं हट सकता। मुझे लगता है कि PCB ने मौका गंवा दिया है। हमें भूल जाना चाहिए कि अब भारतीय टीम कभी पाकिस्तान आएगी। बस इसे भूल जाइए। भारत को यहां लाने का एकमात्र तरीका ICC इवेंट था।
शहजाद ने सुझाया आइडिया
सलामी बल्लेबाज ने आगे बोलते हुए दोनों देशों के बॉर्डर पर स्टेडियम बनाने और वहां मैच खेलने का एक अजीब विचार सुझाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले एक पाडकॉस्ट में सीमा पर स्टेडियम बनाने का विचार सुझाया था। एक गेट भारत की तरफ होगा, दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ होगा। खिलाड़ी संबंधित गेट से आएंगे और खेलेंगे। लेकिन तब भी बीसीसीआई और उनकी सरकार के लिए समस्याएं होंगी। जब उनके खिलाड़ी हमारे साइड में मैदान पर आएंगे, तो उन्हें वीजा की आवश्यकता होगी जो उन्हें नहीं मिलेगा।