Champions Trophy 2017 से इतनी बदल गई टीम इंडिया, ये खिलाड़ी दिखेंगे पहली बार टूर्नामेंट में खेलते हुए


Indian Cricket Team

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी: पिछली बार से कितनी बदली टीम इंडिया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें 8 साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है, जिसमें सिर्फ टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के स्टेडियम में खेलेगी, जिसमें उसे अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है। साल 2017 में जब भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार खेला था तो उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उस टूर्नामेंट की टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में काफी अंतर देखने को मिल रहा है, जिसमें कई खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे।

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी से इतनी बदल गई टीम इंडिया

साल 2017 में जब पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था तो उसमें विराट कोहली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जो इस बार स्क्वाड का हिस्सा हैं। इसके अलावा इस बार कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा भी पिछली बार इस अहम टूर्नामेंट में खेले थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन इस बार चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं।

ये खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेंगे खेलते हुए

भारतीय टीम की साल 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हुई टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जो पहली बार इस अहम टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। ऐसे में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा कुल 9 खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखने वाले हैं।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने तोड़ा इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना? नहीं मिली स्क्वाड में जगह

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

Latest Cricket News





Source link

x