Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ऐलान से पहले सवा अरब लोग कर रहे इस खिलाड़ी के लिए दुआ, सिद्धू की बात से दिल हुआ खुश


Indian Cricket Team And Navjot Singh Sidhu

Image Source : GETTY/PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया आखिर क्यों अब तक नहीं हुआ टीम इंडिया का ऐलान।

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा, जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है और वह अपने मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने उतरेगी। आईसीसी के इस अहम टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से 6 ने अपनी स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी को कर दिया था। अब सिर्फ भारत और पाकिस्तान की टीम का ऐलान होना बाकी है, जिसको लेकर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय टीम ने आईसीसी से टीम की घोषणा करने के लिए थोड़ा और समय मांगा है ऐसे में इसके पीछे के कारण भले ही सामने ना आया हो लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट से इसके पीछे की असल वजह जरूर बताने का प्रयास किया है।

सभी की नजरें बुमराह की फिटनेस पर

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के ऐलान में हो रही देरी को लेकर लिखा कि आईसीसी के 25 साल के इतिहास में पहली बार भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा में देरी हुई है। 12 जनवरी की निर्धारित तारीख अब बीत चुकी है और अब चयनकर्ताओं और खिलाड़ियों की बेचैनी भी बढ़ गई है। 1.5 अरब लोग टीम इंडिया के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर है और इसको लेकर फैंस लगातार दुआ भी कर रहे हैं।

बुमराह की चोट का राज अब तक नहीं सुलझा

जसप्रीत बुमराह को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि बुमराह का नाम भारतीय क्रिकेट की ऊंचाइयों को बताता है और उनकी प्रतिभा का सम्मान पूरा दुनिया में किया जाता है। हालांकि अब तक उनकी चोट का राज नहीं सुलझा है। ये टीम के ऐलान में देरी नहीं बल्कि पूरे देश की उम्मीदों का भी सवाल है और ये सिर्फ क्रिकेट की एक टीम का सवाल नहीं बल्कि एक दिग्गज के कंधों पर पूरे देश की उम्मीदों का सवाल है। पूरा क्रिकेट जगत बुमराह की शानदार वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी हुआ पूरी तरह से फिट, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है कमबैक

WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

x