Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के बाद अब इस दिग्गज भारतीय ने भी किया पाकिस्तान जाने से इनकार


Champions Trophy 2025

Image Source : GETTY/AP
चैंपियंस ट्रॉफी 2025

ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ICC के एलीट पैनल के अंपायरों में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि नितिन मेनन ने पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस महीने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग से बाहर होने का विकल्प चुना है। 

ICC ने 5 फरवरी को 15 मैच अधिकारियों की सूची की घोषणा की जिसमें तीन मैच रेफरी और 12 अंपायर शामिल हैं जो 19 फरवरी को कराची में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के अधिकारी होंगे जिसका फाइनल नौ मार्च को होगा। ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून, श्रीलंका के रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी के रूप में नामित किया गया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में तीन जगह कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किया जाएगा जबकि भारत सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जिसमें शुरूआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से होगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से खुद को किया दूर 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि ICC नितिन मेनन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करना चाहता था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया। मेनन दुबई में होने वाले मैचों में अंपायर नहीं हो सकते थे क्योंकि ICC तटस्थ अंपायरों की नियुक्ति की नीति का पालन करता है। ICC ने मैच ऑफिशियल्स की सूची जारी करने के लिए अपने बयान में मेनन पर कोई टिप्पणी नहीं की। टूर्नामेंट के लिए चुने गए तीनों मैच रेफरी अनुभवी हैं।

ICC ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि 12 अंपायरों का एक प्रतिष्ठित पैनल आठ टीम के इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेगा जिसमें से 6 अंपायर 2017 के चरण में शामिल थे जिनमें रिचर्ड केटलबोरो भी शामिल हैं जो पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC मैच ऑफिशियल्स की पूरी लिस्ट

अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन। 

मैच रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें:

Tri-Nation ODI Series 2025: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पाकिस्तान ट्राई ODI सीरीज, यहां जानें सबकुछ

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच का वेन्यू बदला, रोहतक नहीं अब यहां होगी मुंबई-हरियाणा की भिड़ंत

Latest Cricket News





Source link

x