Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ी टीमों की टेंशन, अब तक हो चुके इतने खिलाड़ी बाहर


Champions Trophy 2025

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कुछ दिनों का ही समय बचा है। काफी सालों के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान जनवरी महीने के अंत तक कर दिया था, जिसमें अब तक कुछ टीमों में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। इसमें कई खिलाड़ी जहां चोटिल होने की वजह से बाहर हुए तो कुछ ने निजी कारण के चलते अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में हम आपको अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके प्लेयर्स के लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने किए सबसे ज्यादा 5 बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी स्क्वाड का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था, जिसमें टूर्नामेंट के करीब आने तक उसमें 5 बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। कंगारू टीम ने जब पहले टीम की घोषणा की थी तो उसमें कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल था। अब ये सभी नाम टीम से गायब हैं, इसमें कमिंस, हेजलवुड और मार्श अनफिट होने के चलते नहीं खेल रहे हैं तो वहीं स्टार्क ने निजी कारण के चलते अपना नाम वापस लिया जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ही ऐलान कर सभी को चौंका दिया।

टीम इंडिया में भी हुए 2 बदलाव, बुमराह हो गए बाहर

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान तय समय सीमा के कुछ दिन बाद किया था, जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल जरूर था। 12 फरवरी को बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया कि बुमराह अनफिट होने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए जिसमें उनकी जगह पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वहीं इसके अलावा एक और बदलाव टीम इंडिया के स्क्वाड में किया गया जिसमें यशस्वी जायसवाल की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया।

अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने भी किया एक-एक बदलाव

अफगानिस्तान की टीम ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी घोषित स्क्वाड में एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने चोटिल मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह पर नांगेयालिया खारोटे को शामिल किया है। इसके अलावा इंग्लैंड ने जैकब बेथेल जो हैम्सट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हुए उनकी जगह पर टॉम बेंटन को टीम का हिस्सा बनाया है। साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते उनकी जगह पर कॉर्बिन बॉश को जगह दी है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के स्क्वाड में बदलाव की उम्मीद

मेजबान पाकिस्तान ने सबसे आखिर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें उसमें भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है। दरअसल ट्राई सीरीज में खेल रहे हारिस रऊफ इंजरी के चलते पहले मुकाबले को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद पीसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया था। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में रऊफ खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के स्क्वाड में भी बदलाव की उम्मीद की जा सकती हैं। कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन आईएलटी20 में हैम्सट्रिंग से जूझते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा रचिन रवींद्र को लेकर भी अब तक स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है जो ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में कैच पकड़ने के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें

संजू सैमसन IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं? सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया ने 14 साल बाद किया ये चमत्कार, रोहित शर्मा की कप्तानी में दोहराया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

x