Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान, चार धाकड़ प्लेयर्स की हुई वापसी


Pakistan Cricket Team

Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, जिसमें रैंकिंग के आधार पर टॉप-8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें 7 टीमों ने जहां टूर्नामेंट के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था तो वहीं मेजबान पाकिस्तान की टीम के ऐलान का इंतजार सभी को था। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ने भी अपनी स्क्वाड की घोषणा आखिरकार 31 जनवरी की शाम को कर दी जिसमें कुल 4 प्लेयर्स की लंबे समय के बाद टीम में वापसी देखने को मिली है। इसमें साल 2017 में भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान की भी वापसी हुई है।

फखर के अलावा इन प्लेयर्स की भी हुई वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित हुई पाकिस्तानी टीम में फखर जमान के अलावा फहीम अशरफ, खुशदिल शाह और सऊद शकील का नाम शामिल है। इसके अलावा जब पाकिस्तान की टीम ने पिछली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तो उस स्क्वाड का हिस्सा रहे बाबर आजम, फहीम अशरफ और फखर जमान इस बार भी ये टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे। सईम अयूब चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में फखर जमान के साथ या तो बाबर आजम या फिर सऊद शकील ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। पाकिस्तान की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब तक तीन वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी, इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 2-1 से सीरीज जीती तो वहीं साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में अपनी तैयारी परखेगी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी टीम को अपने घर पर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज भी खेलनी है, जिसमें उनके अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी है। ये सीरीज 8 फरवरी से 14 फरवरी तक खेली जाएगी। पीसीबी ने साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हुई स्क्वाड ही इस ट्राई सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड

बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हस्नैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

ये भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज को अचानक टीम से जोड़ा; मिली अहम जिम्मेदारी

भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले प्लेयर की लगी लॉटरी, BCCI देगा सबसे खास अवॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

x