Champions trophy 2025 से पहले ट्राई सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन तीन टीमों के बीच होगी भिड़ंत

[ad_1]

Pakistan, New Zealand And South Africa Cricket Team

Image Source : GETTY
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, जिसको लेकर सभी 8 टीमें अपनी तैयारियों को उससे पहले पूरी तरह से पुख्ता रखना चाहती हैं। इसी कड़ी में मेजबान पाकिस्तान की टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 से 14 फरवरी तक ट्राई सीरीज खेलेगी, जिसको लेकर पीसीबी की तरफ से पूरे शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है।

लाहौर और कराची में खेले जाएंगे ट्राई सीरीज के मुकाबले

19 फरवरी से जहां चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा तो वहीं इससे पहले 8 फरवरी से ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसमें इसके मुकाबले पाकिस्तान के 2 शहर लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने अभी तक जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है तो वहीं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें उनकी यही टीम ट्राई सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देगी। ट्राई सीरीज के पहले 2 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि इसके बाद कराची में एक मुकाबला और फाइनल मैच होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिलेगा तैयारी का अच्छा मौका

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान पर खेले जाएंगे तो वहीं भारतीय टीम अपने मैच दुबई के मैदान पर खेलने उतरेगी। ऐसे में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका की टीम को ट्राई सीरीज के जरिए अपनी तैयारी पुख्ता करने का शानदार मौका मिलेगा। जिसमें अफ्रीका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी का हिस्सा है, जिसमें उसे कराची और रावलपिंडी में ही अपने मुकाबले खेलने हैं। बता दें कि पाकिस्तान की टीम अभी अपने घर पर वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके बाद वह इस ट्राई सीरीज में खेलेगी।

यहां पर देखिए ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – 8 फरवरी, लाहौर

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 10 फरवरी, लाहौर

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका – 12 फरवरी, कराची

फाइनल – 14 फरवरी, कराची

ये भी पढ़ें

अर्शदीप सिंह बने ICC के सर्वश्रेष्ठ T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

भारतीय टीम के लिए बड़ा संकट, 2 खिलाड़ी चोटिल, एक पूरी T20 सीरीज से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x