chance of doing Internship in google for software engineering students know how to apply here


Career At Google: गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करना कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले हर युवा का सपना होता है. अब ये मौका युवाओं के सामने है. गूगल ने जनवरी 2025 में शुरू होने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. खास बात ये है कि इस पेड इंटर्नशिप में युवाओं को 12 से 14 हफ्ते के दौरान गूगल पैसे भी देगा. आइये जानते हैं इस इंटर्न​शिप प्रोग्राम के बारे में…

 

Career At Google: पीएचडी स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

PhD स्टूडेंट्स जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फील्ड में हैं, वो इसके लिए गूगल की वेबसाइट google.com/about/careers पर 28 फरवरी 2025 तक जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इंटर्नशिप के दौरान अभ्यर्थी को बेंगलुरु या हैदराबाद में काम करने का मौका मिलेगा. इस दौरान सभी को गूगल के चैलेंजिंग टेक्निकल प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा.

 

 

Career At Google: ये न्यूनतम पात्रता पूरी करनी हे जरूरी

आवेदन करने वाले के लिए बैचलर डिग्री या उसके बराबर का प्रै​क्टिकल एक्सपीरियंस होना आवश्यक है. इसके अलावा Python, C, C++, Java, JavaScript जैसे किसी एक या उससे ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आठ साल का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का एक्सपीरियंस हो या फिर लीडर​शिप रोल में दो साल से तीन साल का एक्सपीरियंस, स्टेट ऑफ आर्ट जेन एआई टेक्नीक्स जैसे LLMs, Multi-Modal, Large Vision Models में पांच साल का एक्सपीरियंस या फिर model deployment, model evaluation, data processing, debugging, fine tuning जैसे एमएल इंफ्रास्ट्रक्चर का पांच साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है.

 

 

Career At Google: मिलेगा इन जिम्मेदारियों को निभाने का मौका

गूगल में इंटर्न​शिप के दौरान कई तरह की जिम्मेदारियां निभाने का मौका मिल सकता है. इनमें अपनी टीम की प्राथमिकताएं तय करने के अलावा रणनीति को तैयार कर लागू करने और वि​भिन्न टीमों के साथ निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. हर इंटर्न की क्षमता का आंकलन कर उन्हें एक जिम्मेदारी दी जाएगी जिसे पूरा कर वह कंपनी के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कर सकेंगे. लोगों से मिलकर फीडबैक और कोचिंग भी लेंगे. मिड टर्म टे​क्निकल विजन को विकसित करने के साथ ही टीम को ध्यान में रखते हुए एक रोडमैप तैयार करेंगे.

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x