Chandigarh Club Bomb Blast: चंडीगढ़ में फिर ब्लास्ट, नामी सिंगर के नाइट क्लब के बाहर बम फैंके, शीशे टूटे


चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh Bomb Blast) में एक बार फिर से ब्लास्ट हुआ है. यहां पर सेक्टर-26 में एक क्लब के पास मंगलवार सुबह दो जोरदार धमाके.फिलहाल, यहां पर पुलिस की जांच टीम पहुंची है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि देशी बम से धमाके किए गए हैं. हालांकि, किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. उधर, यह भी पता चला है कि यह क्लब पंजाब के नामी सिंगर का है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में डेयोरा नाम से एक क्लब है. यहां पर मंगलवार तड़के 4 बजे के करीब दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. इस दौरान उन्होंने दो देसी बम मौके पर फैंके और फरार हो गए. इस दौरान दो ब्लास्ट हुए हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. सीएफएसएल की टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की है.

vlcsnap 2024 11 26 09h16m55s565 2024 11 c49545fab1e62360fac71120939d65bb Chandigarh Club Bomb Blast: चंडीगढ़ में फिर ब्लास्ट, नामी सिंगर के नाइट क्लब के बाहर बम फैंके, शीशे टूटे

चंडीगढ़ में क्लब के बाहर धमाके हुए हैं.

उधर, पूरी घटना को लेकर कोई भी अधिकारी फिलहाल किसी भी तरह से कोई बातचीत नहीं कर रहा है. लेकिन  पुलिस सूत्रों की मानें तो यह देसी बम बताया जा रहा है. घटना में नाइट क्लब के शीशे भी टूटे गए हैं. क्लब के कर्मचारी पूर्ण चंद ने बताया कि दो धमाके हुए हैं. रात को करीब 3 बजकर 15 मिनट पर धमाके हुए हैं और गेट के शीशे टूटे हैं. दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे.

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, नाइट क्लब के बाहर पटाखों में भरे जाने वाले पोटाश के माध्यम से देसी बम बनाकर धमाका करने का प्रयास किया गया. मौके पर जुट की कुछ बारीक रस्सियां भी बरामद की गई. जिस वक्त धमाका किया गया, उस वक्त नाइट क्लब बंद था और ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ दहशत फैलाने के मकसद से ही इन धमाकों को किया गया. शुरुआती जांच में इन धमाकों के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों में दहशत फैलाकर एक्सटॉर्शन का एंगल होने की आशंका है.

सितंबर महीने में भी हुआ था अटैक 

चंडीगढ़ में सितंबर महीने में भी कुछ ऐसा अटैक देखने को मिला था. यहां पर सेक्टर-10 में एक कोठी पर 11 सितंबर 2024 को दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड से अटैक किया था. इस दौरान युवकों ने कोठी की तरफ बम फैंका था और ब्लास्ट में कोठी के शीशे टूट गए थे. यह अटैक एक पुलिस अफसर का घर समझकर किया गया था. बाद में इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है. ऐसे में एक और हमले से चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

Tags: Bomb Blast



Source link

x