Chandigarh Police Constable Recruitment 2023 For 700 Posts Registration Begins Apply Before 20 June


Police Constable Recruitment 2023: चंडीगढ़ पुलिस ने कॉन्सटेबल के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इनके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 जून 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. आवेदन 01 जून से हो रहे हैं और इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको चंडीगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – chandigarhpolice.gov.in.

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल (मेल/फीमेल) के कुल 700 पद पर भर्ती होगी. ये पद जनरल ड्यूटी, आईटी विंग और स्पोर्ट्स कोटा के लिए हैं. इनमें से 393 पद पुरुषों के, 223 पद महिलाओं के और 84 पद ईएसएम के हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही पद के मुताबिक कैंडिडेट को ड्राइविंग आनी चाहिए और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए. इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर फिजिकल मेजमेंट टेस्ट फिर फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, अंत में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही फाइनल होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. ये तारीख संभावित है जिसमें बदलाव किया जा सकता है. अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

आवेदन शुल्क और सैलरी

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 800 रुपये है. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई. यहां क्लिक करके देखें नोटिस. 

यह भी पढ़ें: REET मेन्स लेवल टू परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x