Chandra Grahan 2024: होली पर चंद्र ग्रहण का साया! कब से कब तक होगा सूतक? कैसे खेलेंगे रंग-गुलाल? पंडित जी ने बताया समय
Table of Contents
हाइलाइट्स
साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10:24 एएम से शुरू होगा.
इसका सूतक काल 9 घंटे पहले प्रारंभ होगा. सूतक में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही है.
होली के दिन ब्रह्म मुहूर्त से आप फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान कर सकते हैं.
इस साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगने जा रहा है. उस दिन ही रंगों का त्योहार होली और फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान-दान भी है. अब ऐसी स्थिति में लोगों के सामने समस्या यह आ रही है कि चंद्र ग्रहण के दिन होली का त्योहार कैसे मनाया जाएगा? फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान-दान भी कैसे होगा? क्या इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का साया है? श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि इस साल चंद्र ग्रहण पर होली कैसे मनाया जाएगा?
ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी का कहना है कि आपको परेशान होने जरुरत नहीं है. इसके लिए सबसे आसान उपाय है कि आप चंद्र ग्रहण के समय और फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान-दान के समय के बारे में जान लें.
चंद्र ग्रहण 2024 का समय
आपको बता दें कि साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10:24 एएम से शुरू होगा और दोपहर 03:01 पीएम तक रहेगा. उसके बाद चंद्र ग्रहण खत्म हो जाएगा. इसका सूतक काल 9 घंटे पहले ही प्रारंभ होगा. सूतक में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही है.
ये भी पढ़ें: आज है आमलकी एकादशी, विष्णु पूजा के समय पढ़ें व्रत कथा, देखें पूजा मुहूर्त और पारण समय
होली पर नहीं होगा चंद्र ग्रहण का असर
यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इस वजह से इसका कोई दुष्प्रभाव और सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. ऐसी स्थिति में आप होली का त्योहार 25 मार्च को सुबह से ही हर्षोल्लास के साथ पूरे दिन मना सकते हैं. इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनें, रंग गुलाल लगाएं और दूसरों को उपहार दें. होली के रंग में चंद्र ग्रहण का भंग नहीं पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें: होलिका दहन पर 5 राशि के जातक रहें सतर्क! अनिष्ट की रहेगी आशंका, वाद-विवाद से करें परहेज
फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान-दान समय
पंचांग के आधार पर देखा जाए तो फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को 09:54 एएम से 25 मार्च को 12:29 पीएम तक है. ऐसे में 25 मार्च यानी होली के दिन ब्रह्म मुहूर्त से आप फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान कर सकते हैं. ब्रह्म मुहूर्त 04:45 एएम से प्रारंभ है. उसके बाद पूरे दिन स्नान-दान करें.
वृद्धि योग में है होली और फाल्गुन पूर्णिमा
होली और फाल्गुन पूर्णिमा वाले दिन वृद्धि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात 09:30 बजे तक रहेगा. इस योग में आप जो भी कार्य करेंगे, उसके फल में वृद्धि होगी. ऐसे में आप स्नान, दान, पूजा पाठ करें. रंग-गुलाल से आनंदपूर्वक होली मनाएं. आपके पुण्य और आनंद में वृद्धि होगी.
.
Tags: Chandra Grahan, Dharma Aastha, Holi, Lunar eclipse
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 04:01 IST