chapra police officers uses online digital machine for chalan deduction also provides online payment receipt – News18 हिंदी



3114197 HYP 0 FEATURE1687530147839 chapra police officers uses online digital machine for chalan deduction also provides online payment receipt – News18 हिंदी

विशाल कुमार/छपरा: सारण में आए दिन पुलिस पर वाहन चेकिंग के दौरान अधिक पैसा वसूलने के आरोप लगाया जा रहे थे. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा बदलाव कर दिया है. अब डिजिटल मशीन के जरिए फाइन की वसूली की जा रही है, ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे. पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव मंगला के निर्देश पर मुफस्सिल थाना द्वारा साढ़ा ढाला बस स्टैंड के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 से अधिक वाहनों का डिजिटल तरीके से चालान काटा गया. पुलिस द्वारा सभी एंट्री पॉइंट पर वाहनों की जांच की गई,अब यहां मैनुअल की जगह ऑनलाइन चालान कट रहा है. चालान काट रही पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की अपील की है.

मुफ्फसिल थाना के सब इंस्पेक्टर अचल कुमार ने बताया कि- पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की सघन जांच की गई है. इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई.

हैंडहेल्ड मशीन के जरिए ऑनलाइन कटा चालान
अभियान में दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों का चालान काटा गया.जुर्माने की राशि जमा करने पर हिदायत देते हुए वाहनों को मुक्त कर दिया. किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस ने हैंडहेल्ड मशीन के जरिए ऑनलाइन चालान काटा और स्केनर मशीन के जरिए भुगतान की सुविधा भी दी.साथ ही चालान काटने के बाद लोगों को रसीद भी उपलब्ध कराई गई. अचल कुमार ने बताया कि- कहीं भी चालान ऑनलाइन कटने के बाद लोग रसीद जरूर हासिल करें और कोशिश करें कि पेमेंट ऑनलाइन करें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे.

अपराध को रोकने के लिए हो रही है जांच
सब इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि- छपरा में पहली बार डिजिटल मशीन के माध्यम से वाहन जांच के दौरान लोगों से पेमेंट कराया जा रहा है. लोग पुलिस पर अधिक रुपये बसूलने का आरोप लगते आ रहे हैं लेकिन इस माध्यम से अब लोग पुलिस पर आरोप नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि- शहर में आए दिन अपराधी संगीन अपराध की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिसको रोकने के लिए इस प्रकार की जांच हो रही है.अधिकांश लोग हेलमेट नहीं लगाने के चलते सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इन सभी मामलों पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है. जांच अभियान से चालकों में हड़कंप मच रहा है.पुलिस की टीम को देखते ही कई वाहन चालक दूर से ही बाइक घुमाकर भागते दिखे.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18, Traffic Police



Source link

x