Char dham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह, हेली सेवा से लेकर होटल तक सब फुल, टूट सकता है पिछला सारा रिकॉर्ड


देहरादून. उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 10 मई से विधिवत शुरू होने वाली है. इस साल की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बार 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं. अभी तक 16.37 लाख यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

बड़ी बात यह है कि चारधाम यात्रा में इस बार मई महीने तक के रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं. हेली सेवा और होटल भी पूरे फुल हो गए हैं. इसके अलावा सरकार ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा में टोकन व्यवस्था के साथ स्टॉल की भी सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

चारधाम यात्रा का टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड
प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार भी चारधाम यात्रा अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल 56.31 लाख श्रद्धालु प्रदेश के धामों के दर्शन के लिए आए थे, जो एक रिकॉर्ड था.

यह भी पढ़ें- रैली में तस्वीर लहरा रही थी बच्ची, पीएम मोदी की पड़ी नजर तो तुरंत भेजे SPG कमांडो, फिर…

चारधाम यात्रा में यमुनोत्री धाम के लिए अभी तक 2,72,506, गंगोत्री के लिए 3,03,505, केदारनाथ धाम के लिए 5,77,241 और बद्रीनाथ धाम के लिए 4,83,879 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. चारधाम यात्रा के लिए 28 मई तक कुल 16,37,131 यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 27,261 यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव को बड़ा झटका, आई ड्रॉप से लेकर मधुग्रिट तक पतंजलि की 14 दवाओं का लाइसेंस सस्पेंड, जानें वजह

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
इस वर्ष चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू होनी है और पहले दिन गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे.

चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह, हेली सेवा से लेकर होटल तक सब फुल, टूट सकता है पिछला सारा रिकॉर्ड

महाराज ने बताया कि तीर्थयात्रियों को देव दर्शनों के दौरान लम्बी कतारों में लगकर अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसके लिए चारधाम यात्रा में टोकन और ‘स्लॉट’ की व्यवस्था आरंभ की गई है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू हो जाने पर किसी भी यात्री को कतार में एक घंटे से अधिक का इंतजार नहीं कराना होगा.

Tags: Chardham Yatra, Uttarakhand news



Source link

x