Char Dham Yatra: Devotees Stranded On The Hilly Path Of Yamunotri During The Day; Now Rain And Snowfall Increased The Problem – चार धाम यात्रा : दिन में यमुनोत्री के पहाड़ों पर फंसे रहे श्रद्धालु; अब बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) शुरू होते ही आज उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand was hit by heavy rainfall) हुई. अचानक मौसम में आए बदलाव से साहसिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं. यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के साथ चार धाम यात्रा के तीर्थ स्थलों में से एक गंगोत्री मंदिर सहित गंगा घाटी में भारी बारिश हो रही है. बद्रीनाथ में भी आज मौसम ने करवट ली. इसकी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश हो रही है. इससे पहले दिन में, यमुनोत्री के पहाड़ी रास्ते पर भक्तों की भारी भीड़ घंटों तक लंबी कतारों में फंसी रही. श्रद्धालुओं ने उचित प्रबंधन न होने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. नीचे दिए गए चार्ट में देखें चारों धामों में 16 मई तक कैसा रहेगा मौसम-
यह भी पढ़ें
यमुनोत्री, केदारनाथ और गंगोत्री मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए खुलते ही चार धाम यात्रा आज शुरू हुई थी. कल सुबह 6 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. हर साल अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक लाखों श्रद्धालु यात्रा के लिए आते हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए हल्की बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, अल्मोड़ा और टिहरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हुई है. वहीं देहरादून ,टिहरी ,अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है.
चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पंजीकरण का आंकड़ा 24 लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार शाम चार बजे तक चार धाम यात्रा के लिए 24 लाख 42 हजार 276 पंजीकरण हो गया है. केदारनाथ धाम के लिए 8 लाख 32 हजार 681 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. बद्रीनाथ धाम के लिए 7 लाख 37 हजार 885 पंजीकरण हुए. यमुनोत्री के लिए 3 लाख 82 हजार 190, गंगोत्री धाम के लिए 4 लाख 36 हजार 559 और हेमकुंड साहिब के लिए 52 हजार 961 पंजीकरण हुए हैं.
चार धाम यात्रा करने वालों के लिए उत्तराखंड मौसम विभाग ने 16 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है. ऊपर दिए गए चारों चार्ट में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के 16 मई तक के मौसम का हाल बताया गया है. हालांकि, यह कहना ठीक नहीं होगा कि शत-प्रतिशत मौसम इसी पूर्वानुमान की तरह रहेगा.