Char Dham Yatra: Panchmukhi Doli Reaches Kedarnath Dham, Doors Of Baba Kedar Will Open On Friday – केदारनाथ धाम पहुंची पंचमुखी डोली, शुक्रवार को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट
केदारनाथ:
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली गुरुवार शाम करीब चार बजे भक्तिमय जयघोष के साथ केदारनाथ धाम पहुंची. केदारनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के पहुंचने पर अगवानी की.
इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, योगेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, दिनेश उनियाल ने डोली के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया. संस्कृति एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट भी श्री केदारनाथ धाम पहुंचीं.
यह भी पढ़ें
गुरुवार को बाबा केदार की पंचमुखी डोली सुबह 8.30 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुई थी. 6 मई को डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची. मंगलवार यानी 7 मई को फाटा पहुंची और 8 मई को देर शाम यह डोली गौरा माता मंदिर गौरीकुंड पहुंची थी.
बता दें कि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह सात बजे से खुलने वाले हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर समिति अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक में यात्रा और मंदिर दर्शन व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए.
केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिंचोली, लिंचोली, केदारनाथ बेस कैंप में जिला प्रशासन, पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली (Dev Doli) का स्वागत किया. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु डोली यात्रा में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार करीब पांच हजार श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच गए हैं.
पंचमुखी डोली के गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने के समय केदारनाथ धाम के पुजारी शिव शंकर लिंग, आरसी तिवारी, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंवर सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल समेत भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)