Chardham Yatra 2024: Effect Of CM Pushkar Singh Dhami Instructions, Situation Started Improving Within 24 Hours Of Meeting – चारधाम यात्रा 2024: CM धामी के निर्देशों का असर, बैठक के 24 घंटे बाद ही सुधरने लगे हालात
चार धामों के 10 मई व 12 मई को कपाट खुलने के बाद से इस बार यात्रियों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है. दूसरी तरफ, यात्रियों की सुगम, सुरक्षित व निर्बाध यात्रा के लिए धामी सरकार संकल्पबद्ध है. गौरतलब है कि गत वर्ष जब कपाट यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे तो कुल 6,838 श्रद्धालु आए थे, जबकि इस वर्ष कपाट खुलने वाले दिन 12,193 यात्री आए. यानी दोगुना संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
इसी तरह केदारनाथ धाम में गत वर्ष कपाट खुलने पर 18,335 तो इस वर्ष लगभग 75 प्रतिशत ज्यादा लगभग 29 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे. कुल मिलाकर अनुमान से कहीं ज्यादा श्रद्धालु चारधाम में पहुंच रहे हैं, जिस कारण शुरुआती दिनों में कुछ परेशानियां हुई, लेकिन इन्हें भी दूर करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर पहले ही उनके सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से लेकर अन्य अधिकारियों को उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में तैनात किया गया है. इसका नतीजा यह हुआ कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चीजों को व्यवस्थित करने में मदद मिली.
इधर, सीएम धामी हरियाणा में चुनावी दौरे पर थे. लेकिन हालातों की नाजुकता को देखते हुए धामी दोपहर में ही देहरादून पहुंच गए और यहां उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम ने बैठक में स्पष्ट कहा कि बगैर पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को लौटाया जाए, परिवहन विभाग इसकी जगह जगह चेकिंग करे. धामों की क्षमता के लिहाज से ही यात्रियों को भेजा जाए और जहां उन्हें होल्ड करने की आवश्यकता पड़ रही है वहां उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे भोजन, पानी, पार्किंग इत्यादि प्रदान की जाए.
VIDEO | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) inspects arrangements and interacts with devotees of ‘Char Dham Yatra’ in Barkot, near Uttarkashi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/fPu8bbd68W
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
यहां तक कि बड़ी संख्या में पहुंच रहे यू ट्यूबर को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. धामों के 50 मीटर के दायरे में रील बनान प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, आज सुबह फिर सीएम धामी सचिवालय पहुंचे और बगैर देर किए उन्होंने अफसरों के साथ सारे हालातों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश देने के साथ ही खुद भी ग्राउंड जीरो का हाल देखने के लिए बड़कोट रवाना हो गए.
VIDEO | Chaar Dham Yatra: “Yesterday, we conducted a meeting and took feedback from all the officials who are working on the ground. The Yatra is now going on smoothly. The situation of traffic jam has also improved. The pilgrims have also proceeded to their next destinations.… pic.twitter.com/wmTNFJ47Bw
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस बार अप्रत्याशित भीड़ जरूर धामों में उमड़ रही है. लेकिन टीम एफर्ट के जरिये यात्रा को व्यवस्थित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें स्थानीय निवासियों, प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थाओं को सुचारू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-
चारधाम यात्रा में आ रही परेशानी को लेकर CM धामी सख्त, अधिकारियों को दिया लगातार मॉनिटरिंग का आदेश