Chardham Yatra 2024: Several Kilometers Long Queue Yamunotri Dham, IMD Has Issued Warning – चारधाम यात्रा के 2 दिन में ही ऐसा बुरा हाल! यमुनोत्री का यह वीडियो चेतावनी है
यमुनोत्री:
Chardham Yatra 2024: आपने आजतक गाड़ियों का जाम देखा होगा लेकिन इंसानी ‘जाम’ शायद ही कभी देखा हो. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं का जाम लग गया. श्रद्धालुओं अपने स्थान पर कई घंटों तक धक्का-मुक्की के बीच खड़े रहे. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी. पुलिस और प्रशासन भले ही भीड़ को काबू में करने में जुटा हुआ है. लेकिन कपाट खुलने की प्लानिंग की पोल सामने आई वीडियो ने खोल दी है. इतनी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं पर काबू पाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया और प्रशासन के पसीने छूट गए.
OMG! यमुनोत्री में यह कितनी भीड़, चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये वीडियो देख लीजिए#Yamunotri#Uttarakhandpic.twitter.com/ZfmjR3ql6A
— NDTV India (@ndtvindia) May 11, 2024
Table of Contents
5 घंटे बाद भीड़ पर पाया गया काबू
यह भी पढ़ें
एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला ने चन्द पुलिस के जवान व स्थानीय युवकों के साथ लेकर मोर्चा संभालते हुए 5 घंटे बाद भीड़ पर काबू पाया. लेकिन जाम की स्थिति अभी भी लगातार बन हुई है. दो किलोमीटर तक श्रद्धालुओं का जाम लगा है. यात्रा व्यवस्था का जिम्मा देख रही पुलिस, होमगार्ड या पीआरडी के जवान पहले दिन तो यमुनोत्री धाम नहीं पहुंच पाए. अधिक्तर कर्मी आज दूसरे दिन यमुनोत्री के लिए रवाना हुए हैं. इंतजामों पर श्रद्धालुओं ने भारी नाराजगी भी जताई है.
श्रद्धालुओं ने व्यवस्था पर उठाए सवाल
यमुनोत्री धाम आए एक श्रद्धालु ने इन हालातों पर कहा कि यहां तो व्यवस्था बहुत खराब है. इतनी परेशानी है… एक लाइन में तो आना चाहिए. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि दर्शन के लिए एक साथ 50 लोगों को छोड़ रहे हैं…कुछ नहीं दिख रहा. वहीं एक स्थानीय श्रद्धालु ने कहा कि प्रशासन ने कुछ नहीं किया….दो किलोमीटटर का जाम लग रहा है. पुलिस प्रशासन कहीं नहीं दिख रहा है. यात्री परेशान हो रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है. प्रशासन इस व्यवस्था को सुधारे.
मौसम की मार
मौसम विभाग ने 13 मई तक उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Forecast) के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य में यलो के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 मई से 13 मई तक प्रदेश में बारिश रहेगी.
23 लाख के पार पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा
चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार शाम चार बजे तक चारधाम यात्रा के लिए 23 लाख 57 हजार 393 पंजीकरण हुआ. जिसमें से केदारनाथ धाम के लिए 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया. बद्रीनाथ धाम के लिए 7 लाख, 10 हजार, 192 पंजीकरण हुए. यमुनोत्री के लिए 3 लाख, 68 हजार 302, गंगोत्री धाम के लिए 4 लाख, 21 हजार, 205 और हेमकुंड साहिब के लिए 50 हजार 604 पंजीकरण हुए हैं.
Video : Lok Sabha Election 2024: Kandhamal, Odisha में PM Modi का जनता से वोट करने का अनुरोध