Chaturgrahi Yog: इन 3 राशियों की खुलने वाली है किस्मत, चतुर्ग्रही योग से बरसेगा पैसा ही पैसा
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह का राशि परिवर्तन करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. जब कोई ग्रह किसी राशि में परिवर्तन करता है तो उस स्थिति में सभी 12 राशियों में उसका प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, आगामी 17 अगस्त को शुक्र ग्रह, चंद्र ग्रह , मंगल और बुध ग्रह सिंह राशि के साथ आ रहे हैं. ज्योतिषी के मुताबिक, इससे चतुर्ग्रही योग बनता है.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 17 अगस्त शुभ दिन गुरुवार को 4 ग्रह सिंह राशि के साथ आ रहे हैं . इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है, लेकिन 3 राशियां इसमें सबसे ज्यादा लाभकारी होने वाली हैं, जिसमें धनु राशि, मिथुन राशि और वृषभ राशि शामिल हैं.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के कारोबार में वृद्धि होगी. शादीशुदा जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी. साहस और पराक्रम में इजाफा होगा. व्यापार में वृद्धि होगी.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बहुत अच्छा रहने वाला है. इस योग में धनु राशि के जातकों की कुंडली में नवम भाव बनेंगे. कारोबार के सिलसिले में यात्रा करने का मौका मिल सकता है. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं. पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नौकरी की संभावनाएं रहेंगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए भौतिक सुखों में इजाफा होगा. प्रॉपर्टी और गाड़ी खरीदने का मौका मिलेगा. धन का लाभ होगा. परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.
Tags: Ayodhya News, Latest hindi news, Local18, UP news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 17:22 IST