chaurasi rajasthan UpChunav Result LIVE 2024: चौरासी सीट पर नजीतों को लेकर अटखेलियां खत्म, BAP ने कुल इतने वोट से हासिल की जीत


अधिक पढ़ें

Chaurasi Assembly Upchunav Result 2024: राजस्थान प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और मतगणना 23 नवम्बर यानि आज है. अगर सबसे अलग और रोचक सीट की बात की जाए, तो हर किसी की नजर डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हुई है. आदिवासी क्षेत्र होने के कारण बाकायदा दोनों ही बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा को अपना दमखम लगाना पड़ रहा है, तो वहीं चौरासी विधानसभा सीट पर करीब 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.

चुनावी मैदान में उतरे हैं ये उम्मीदवार
डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा से अनुभवी चेहरे कारीलाल ननोमा चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस से युवा चेहरे महेश रोत और बीएपी से युवा चेहरा अनिल कटारा चुनाव लड़ रहे हैं. तीनों ही उम्मीदवारों को उनकी पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं चौरासी सीट तीनों पार्टियों के लिए चुनौती है. इस सीट पर लगातार दो बार से भारत आदिवासी पार्टी का कब्जा रहा है.

इस सीट पर कुल इतने मतदाता
चौरासी सीट पर कुल 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता हैं. इसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 30 हजार 647 है. जबकि महिलाओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 727 है. इसमें युवाओं की बात करें, तो कुल 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता में से 1 लाख 31 हजार 263 मतदाता युवा हैं.



Source link

x