Chehre Par Kele Ka Chilka Lagane Ke Fayde Benefits Of Banana Peels Along With Polishing Banana Peel For Acne Pimples Acne Door Karne Ke Liye Kele Ka Chilka Kaise Use Kare
Banana Peel for Acne: गर्मियों के मौसम में आने वाला पसीना और धूल की वजह से फेस पर एक्ने की समस्या हो जाती है. चिपचिपी गर्मी, धूप और चेहरे पर जमा पसीने और गंदगी की वजह से फेस पर एक्ने की समस्या हो जाती है. यह आपके लुक को भी खराब कर देता है. एक्ने की वजह से चेहरे पर कई तरह के दाग भी हो जाते हैं जिनको दूर करना बेहद मुश्किल होता है. वैसे तो एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिनकी मदद से स्किन से जुड़ी इन परेशानियों को दूर तो किया जा सकता है. लेकिन ये कुछ तरह के पिंपल्स कंट्रोल करने वाले प्रोडक्ट्स स्किन पर . दूसरी समस्याएं पैदा कर देती हैं. वहीं कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को डैमेज भी कर सकते हैं. इसलिए इनको कंट्रोल करने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ली जा सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको केले के छिलके के इस्तेमाल से इस समस्या को दूर करने में मदद करता है. आप इसका सही इस्तेमाल करके पिंपल्स से बिना किसी साइड इफेक्ट्स के छुटकारा पा सकते हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: उम्र से 10 साल छोटा दिखना है तो अपनी डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, झुर्रियां दूर करने मे है मददगार
केले के छिलके के फायदे
स्किन के लिए केले का छिलका काफी फायदेमंद हो सकता है.पिंपल्स को दूर करने के लिए केले के छिलके में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और कई एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण काफी मदद करते हैं.जिन लोगों को पिंपल्स की समस्या होती है उनके लिए केले के छिलके का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है. धूल मिट्टी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल स्किन के नेचुरल ग्लो को छीन लेती है, जिसे दूर करने के लिए भी केले के छिलके को अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. इसके अलावा स्किन में ड्राइनेस और खुजली को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है.
कैसे करें इस्तेमाल
केले के छिलके का इस्तेमाल करना बेहद आसान हो सकता है. आप इसे सीधे अपने चेहरे पर लगाकर इससे मसाज करें. केले के छिलके से स्किन पर हल्के-हल्के दबाव के साथ मसाज करें. अगर आप चाहें तो केले के छिलके को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर इसे फेस पैक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Health Benefits of Bananas: एक दिन में कितने केले खाने चाहिए? केला खाने के फायदे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)