Chhapra Sabarmati Holi special train will be run from Siwan route – News18 हिंदी
अंकित कुमार सिंह/सीवान: रंगों का त्योहार होली इस बार बिहार के सीवान जिले में 26 मार्च को मनेगी, जबकि होलिका दहन 24 तारीख की रात को होगा. ऐसे में होली में महज तीन दिन ही बचे हैं. ऐसे में अभी भी यात्री प्रदेशों से घर लौट रहे हैं. वहीं होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीवान रेलवे स्टेशन से होकर छपरा-साबरमती होली स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने लिया है. ताकि यात्री अपना सफर जारी रख अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके.
गुजरात से बिहार वाले यात्रियों की बढ़ती है संख्या
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया रोजगार और व्यवसाय के उद्देश्य से बिहार के लोग गुजरात का रुख करते हैं. जिस वजह से बिहारियों की संख्या गुजरात में है. ऐसे में यह पर्व और त्योहारों में अपने स्वदेश लौटते हैं, ताकि हंसी खुशी तथा खुशहाली के साथ पर्व अपने परिवार के साथ मना सकें. ऐसे में होली पर गुजरात से बिहार आने वाली यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. जिससे सफर करने में काफी परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.
छपरा और साबरमती स्टेशन से यात्रा करेगी शुरू
गाड़ी संख्या 09458/09457 छपरा साबरमती एक्सप्रेस, छपरा-साबरमती-छपरा के बीच सफर करेगी. वही गाड़ी संख्या 09458 छपरा से साबरमती के लिए चलाई जाएगी. 24 मार्च को छपरा से 8 बजे रात को यात्रा शुरू कर 9 बजे रात में सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जो गोरखपुर के रास्ते कानपुर गोधरा होते हुए 25 मार्च को साबरमती पहुंचेगी.
लड़ाई खत्म, पत्नी ज्योति सिंह का हाथ पकड़ शोरूम पहुंचे पवन सिंह, होली पर दिलाया लाखों का गिफ्ट
जबकि गाड़ी संख्या 09457 साबरमती यात्रा शुरू कर गोधरा, उज्जैन, झांसी होते हुए कानपुर, गोरखपुर के रास्ते 2.40 बजे सीवान जंक्शन पहुंचेगी, जहां से छूटकर छपरा में यात्रा सम्पन करेगी.
.
Tags: Bihar News, Holi, Indian Railways, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 10:22 IST