Chhattisgarh Election Results 2023: Bhupesh Baghel, Raman Singh, Congress, BJP – Chhattisgarh Election Results 2023 : भूपेश बघेल बचाएंगे सत्ता या भाजपा की बनेगी सरकार, नतीजे आज 

[ad_1]

Chhattisgarh election results 2023 : भूपेश बघेल बचाएंगे सत्ता या भाजपा की बनेगी सरकार, नतीजे आज 

Chhattisgarh Election Results 2023 : छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों के लिए सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.  

नई दिल्‍ली :

Chhattisgarh election results 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए आज मतों की गिनती होगी. प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और विपक्षी दल भाजपा (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है तो बीजेपी को उम्‍मीद है कि वह राज्‍य की सत्ता पर काबिज होने में इस बार कामयाब रहेगी. राज्य में चुनाव और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया, ‘‘राज्य के सभी 33 जिलों, खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.” 

यह भी पढ़ें

राज्य विधानसभा की 90 सीट के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘सभी 90 सीट के लिए 33 जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होगी, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.” उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों का फैसला होगा. मुख्यमंत्री बघेल के प्रतिनिधित्व वाली पाटन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूर के भतीजे और पार्टी सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी मैदान में हैं. 

[ad_2]

Source link

x