Chhattisgarh Train Accident : 24 घंटे बाद डाउन लाइन हुआ सामान्य, मिडिल पर परिचालन बाधित
सौरभ तिवारी/बिलासपुर. गुरुवार को बिलासपुर जोन के अकलतरा स्टेशन में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई . इस घटना से तीनों लाइन अप, डाउन व मिडिल पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था . इसके चलते ट्रेनों का खाली ट्रैक देखकर उन्हें अलग- अलग स्टेशनों में रोका दिया गया. रात करीब एक बजे अप लाइन को सामान्य हुआ. वहीं 24 घंटे बाद अब जाकर डाउन लाइन सामान्य हुआ है. लेकिन, मिडिल लाइन अभी भी बंद है. जिस पर काम जारी है.
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की यह घटना यार्ड के पाइंट पर हुई. पाइंट उसे कहते हैं, जहां से ट्रेनें अलग- अलग लाइन पर जाती हैं. अक्सर बेपटरी होने की घटना, तभी होती है, जब पाइंट में तकनीकी खराबी हो. जैसे ही पता चला कि एक खाली मालगाड़ी के 9 वैगन एक के बाद एक पटरी से उतर गए, रेलवे में हडकंप मच गया. अधिकारी सकते में आ गए.
मुंबई- हावड़ा मार्ग पर परिचालन प्रभावित
वहीं दूसरी तरफ घटना के कारण मुंबई- हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. रात में अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा कर्मचारी व क्रेन से लेकर अन्य मशीनरी, जिसकी मदद से उतरे वैगनों को वापस पटरी पर लाया जा सकता है, उन सभी की मदद ली गई. इसके बाद रात एक बजे अप लाइन के सामान्य होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. अब डाउन लाइन के खुलने से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत कम आ रही है.
दूसरे दिन तीन ट्रेनों को किया गया रद्द
इस घटना की वजह से शुक्रवार को भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल , 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल नहीं चली. वहीं 18237 कोरबा से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा- बिलासपुर के बीच रद्द रही.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18, Train 18
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 21:07 IST