Chhattisgarh Weather imd heat wave Yellow alert in 21 districts raipur durg bilaspur rainfall in Bastar monsoon updates aaj ka Mausam 1 June – Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट, हीट वेव से 6 की मौत, बस्तर में बदलेगा मौसम


रायपुर. छत्तीसगढ़ में झुलसा देने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है. हीट वेव से अब तक रायपुर-बिलासपुर संभाग में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.  हालांकि इसे लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. शुक्रवार को सबसे गर्म रायगढ़ शहर रहा. यहां पारा 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं राजधानी रायपुर का तापमान 46.4, बिलासपुर 46.8, दुर्ग 46.2 और राजनांदगांव 45.7 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें को  आने वाले 24 घंटों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विभाग ने आज 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के भी आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. तो वहीं आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. शनिवार को भी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में हीट वेव चलने के आसार है.

दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी का बदला समय 

दंतेवाड़ा में भीषण गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में बदलाव किया गया है. अब सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होंगे. गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय को 4 घंटे निर्धारित किया गया है. फिलहाल भीषण गर्मी होने कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है.

बिलासपुर में पक्षियों की मौत

बिलासपुर में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. अब हीट वेव का असर आम लोगों के साथ ही वन्य प्राणी पर भी दिख रहा है.. तेज धूप और लू के चलते पक्षियों की मौत हो रही है. पिछले 3 दिनों से जिले का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: नौतपा में तप रहा छत्तीसगढ़, पारा 45 डिग्री के पार, 14 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट

21 जिलों में लू का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, बलौदाबाजार, सक्ती, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांल, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़, चिरमिी, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं बस्तर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर, सुकमा और कोण्डागांव में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 4 जून तक बस्तर में प्री मानसून का असर दिख सकता है.

Tags: Chhattisgarh news, Heat Wave, Monsoon news, Raipur news, Weather news



Source link

x