Chief Justice administered the oath of office to Donald Trump former President Joe Biden leave the White House
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बनने जा रहे हैं. आज यानी सोमवार 20 जनवरी 2025 को ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. बता दें कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति को कौन शपथ दिलाता है.
Table of Contents
डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. जिसके साथ ही जो बाइडेन का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. बता दें कि ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. आसान भाषा में कह सकते है कि व्हाइट हाउस छोड़ने के करीब 4 साल बाद ट्रंप दोबारा व्हाइट में दाखिल होंगे.
कौन दिलाता है शपथ?
अमेरिका के वाशिंगटन में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिस कारण डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण का उद्घाटन भाषण खुले में नहीं होगा. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर हो रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स पद की शपथ दिलाएंगे. अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति को मुख्य न्यायाधीश ही शपथ दिलाते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति की 35 शब्दों की शपथ?
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो शपथ ग्रहण करते हैं, वो 35 शब्दों में होती है. ये शब्द अमेरिका के संविधान का एक अहम हिस्सा है, जिसे संविधान की मूल भावना कहा जाता है.
“I do solemnly swear (or affirm) that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States.”
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ (या प्रतिज्ञान करता हूँ) कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा, और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूँगा.”
ट्रंप दो बाइबल लेकर करेंगे शपथ ग्रहण
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ के दौरान दो बाइबिल का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से एक उन्हें उनकी मां ने उपहार के तौर पर दी थी, जबकि दूसरी लिंकन बाइबिल होगी.
शपथग्रहण में ये मेहमान मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, भारत की ओर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी मेहमान हैं. वहीं एलन मस्क, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी इस समारोह में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:10-20 नहीं, इस देश में इतने हजार बीच, रोजाना एक घूमे तो भी देखने में लगेंगे 27 साल से ज्यादा