child is also suffering from a serious illness, then avail the benefits of this scheme – News18 हिंदी


अंजू प्रजापति/रामपुर: आज के समय में इलाज में लोगों को काफी खर्चा उठाना पड़ता है. कई लोग इस खर्च को उठा पाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में रामपुर में चाइल्ड केयर एंड प्रोटक्शन फंड से संचालित मिशन मुस्कान और मिशन समर्थ योजना  के तहत गंभीर बीमारी एवं दिव्यांगता का सामना कर रहे बच्चों को जीवनदान देने में जिला प्रशासन बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

जिला प्रशासन और आम लोगों के सहयोग से संचालित फंड से अनेक अस्वस्थ्य बच्चों का मुफ्त इलाज कराया जा चुका है. जो बच्चे दिव्यांग हैं या अन्य किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे होते हैं, आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण उनका इलाज मुमकिन नहीं होता और वे सारी जिंदगी दिव्यांग रह जाते हैं तथा उनका परिवार दिव्यांगता को ही स्वीकार कर उनकी परवरिश करता है. लेकिन मिशन मुस्कान और मिशन समर्थ योजना के तहत दिव्यांग बच्चों का समय पर इलाज कर उनकी दिव्यांगता को दूर करने के साथ ही इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से भी जोड़ा जा रहा है.

मुफ्त में होगा इलाज

इस फंड से सैदनगर ग्राम बैजनी के 11 वर्षीय वसीम को अमेरिका में निर्मित आधुनिक सेंसर युक्त हाथ दिल्ली के इंस्टीट्यूट में लगवाए गए. कुछ वर्ष पूर्व वसीम ने एक दुर्घटना के दौरान अपने दोनों हाथ खो दिए थे. यह बच्चा घाटमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है और अपने पैरों से वसीम अपनी किस्मत की इबारत लिखता था. वसीम कई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर चुका है. बच्चे की मेहनत को देखते हुए प्रशासन ने उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए और छह लाख रुपये की खर्च से वसीम को सेंसरयुक्त हाथ लगाए गए. यह सेंसर वाला हाथ दिमाग को पड़कर उससे मिलने सिग्नल वाले आधार पर कार्य करेगा.

श्रद्धा का उपचार किया गया

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में दवाइयों का ही काफी खर्चा आता है. यह एक उम्र के बाद लोगों को अपना शिकार बनाती है. हालांकि बिलासपुर की खूंटाखेड़ा की तीन साल की बच्ची छोटी उम्र में कैंसर की चपेट में आ गई. श्रद्धा के उपचार के लिए बरेली स्थित श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से उपचार के संबंध में एस्टीमेट प्राप्त किया गया. इलाज में दो लाख रुपये का खर्च बताया गया, जिसका प्रशासन की ओर से भुगतान करके श्रद्धा का उपचार किया गया.

113 बच्चों की सर्जरी हो चुकी है

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के मुताबिक मिशन मुस्कान और मिशन समर्थ के तहत गरीब परिवारों के बच्चों का निशुल्क इलाज कराते हैं इसमें अब तक जनपद रामपुर द्वारा 113 बच्चों की सर्जरी हो चुकी है, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और अब सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

ऐसे उठाएं लाभ

जिलाधिकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए थाना सिविल लाइंस स्थित विकास भवन में डीपीओ ऑफिस से कार्यवाही की जाती है या कोई सीधे जनता दर्शन में हमें एप्पलीकेशन दे सकता है. उसके बाद हम उसको डायरेक्ट रेफर कर देते हैं और जो भी इलाज में खर्च आता है. उसका पूरा जिम्मा मिशन मुस्कान और मिशन समर्थ से भुगतान कर देते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, UP news



Source link

x