children-of-bilaspurs-mangala-area-waiting-for-playground-talent-decreasing-due-to-lack-of-playground – News18 हिंदी


बिलासपुर. बिलासपुर नगर निगम के मंगला परिक्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 और वार्ड क्रमांक 14 में खेल मैदान की भारी कमी है. इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के पास खेलने और शारीरिक गतिविधियों के लिए कोई मैदान नहीं है. इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है. मंगला क्षेत्र में लगभग 15 स्कूल संचालित हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ शासन के तहत संचालित आमानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय भी शामिल है. बच्चों के बेहतर भविष्य और समुचित विकास के लिए खेलकूद का होना आवश्यक है लेकिन इन दोनों वार्डों में खेलने के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं है.

जनप्रतिनिधियों से निवेदन, लेकिन समाधान नहीं
मंगला क्षेत्र के अभिभावकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के उच्चाधिकारियों से खेल मैदान की मांग की है. अबतक उन्हें केवल मौखिक आश्वासन ही मिला है. नगर निगम के अधिकारियों ने इस संदर्भ में संकरी जोन प्रभारी को निर्देश दिया कि बजरंग मंदिर के सामने लोखंडी रोड छपरामाटा में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 628, 629 और 631 को खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाए.

अधूरा कार्य और पुनः कब्जा करने की समस्या
निर्देश मिलने के बाद कुछ समय के लिए समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते यह काम अधूरा रह गया. चुनाव के बाद फिर से इस काम को चालू किया गया, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो सका. इस कारण से आसपास के लोग उस भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है.

खेल मैदान की मांग फिर से तेज
स्थानीय नागरिक और अभिभावक अब फिर से अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेल मैदान की जरूरत को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. नगर निगम को इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए तत्परता से कार्य करना चाहिए ताकि बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण में खेलने का मौका मिल सके. स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर कचरा डम्पिंग की जगह पर खेल मैदान बनाए जाने की मांग की है. मामले को लेकर उन्हें दुबारा आश्वासन  मिला है.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18



Source link

x