China Launches 41 Satellites Into Space In Single Mission Setting New Record
China Satellites: चीन ने गुरुवार (15 जून) को एक साथ 41 सैटेलाइट्स को स्पेस में लॉन्च किया, ऐसा करने के साथ ही चाइना ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, बीजिंग ने एक मिशन में सबसे ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च करने का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने ये रिकॉर्ड सैटेलाइट्स लांचिंग के लिए लॉन्ग मार्च 2डी रॉकेट का प्रयोग किया है.
चीनी समाचार एजेंसी ने आगे कहा कि शांशी प्रान्त के ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से दोपहर 1.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) रॉकेट ने उड़ान भरी और फिर इन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में पहुंचाया. गौरतलब है कि चीन बहुत लम्बे समय में स्पेस में अपनी पहुंच बढ़ाने में लगा हुआ है. सैटेलाइट लॉन्चिंग से कुछ हफ्ते पहले चीन ने तीन एस्ट्रोनॉट्स को अपने स्पेस स्टेशन पर भेजा है. दरअसल, चीन का लक्ष्य इस दशक के अंत तक अपने लोगों को चंद्रमा पर भेजना है. ऐसे में अंतरिक्ष क्षेत्र में चीन की बढ़ती पैठ ने पश्चिमी देशों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
लॉन्ग मार्च सीरीज का बड़ा योगदान
रिपोर्ट की अनुसार, लॉन्ग मार्च सीरीज के रॉकेट के जरिए अंजाम दिया गया ये 476वां फ्लाइट मिशन था. रिपोर्ट की अनुसार, स्पेस में भेजी गईं ये सैटेलाइट्स कमर्शियल रिमोट सेंसिंग सर्विस और उससे संबंधित टेक्नोलॉजी वेरिफिकेशन का काम करने वाली हैं. रिमोट सेंसिंस सर्विस के जरिए किसी जगह के बारे में पता लगाया जाता है.
जिलियन-1 सीरीज की अधिकांश सैटेलाइट्स
रिपोर्ट की अनुसार, चीन की ओर से लॉन्च की गई अधिकांश सैटेलाइट्स जिलियन-1 सीरीज की हैं. इस सीरीज की कुल 36 सैटेलाइट्स को स्पेस में भेजा गया है. यह चीन का पहला स्व-विकसित वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग उपग्रह प्रणाली है. सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार के लॉन्च किये जाने के बाद, जिलिन -1 उपग्रहों की संख्या 108 हो गई है. बता दें कि चीन ने 2015 में पहला जिलिन-1 उपग्रह छोड़ा था, जिसका वजन 420 किलोग्राम था. लेकिन अब चाइना का दावा है कि पिछले आठ सालों में वजन घटकर महज 22 किलो रह गया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान बोले- ‘मेरे साथियों के घरों को लूट रही पंजाब पुलिस, कायरता की सारी हदें पार’