China Woman Spent Rs 32 Lakh Ordering Her Favourite Dish Hotpot 627 Times
कहते हैं कि, शौक बड़ी चीज है. दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने शौक पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. कोई अपने शौक के लिए पैसे पानी की तरह बहा देता है, तो कोई एक देश से दूसरे देश तक सफर तय करने को तैयार रहता है. हाल ही में एक ऐसी महिला का शौक सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. अगर आपको लग रहा है कि, इस महिला को मेकअप या फिर अलग-अलग डिजाइनर कपड़ों का शौक है, तो आप गलत है. दरअसल, यह महिला चाइनीज डिश हॉटपॉट खाने की शौकीन है. यही वजह है कि, महिला अपनी इस पसंदीदा डिश पर अब तक 32 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
627 बार खा चुकी हैं ये डिश
दरअसल, चीन की एक महिला पर चाइनीज डिश हॉटपॉट खाने का एक अलग ही जुनून सवार है. महिला को यह डिश इतनी पसंद है कि, इस पर उसने अब तक लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, महिला का नाम कॉन्ग सरनेम बताया जा रहा है, जो कि पेशे से एक होटल मैनेजर हैं. कॉन्ग सरनेम के लिए चाइनीज डिश हॉटपॉट की दीवानगी देखते ही बनती है. बताया जा रहा है कि, उन्होंने अब तक 627 बार इस डिश का स्वाद लिया है, जिसके लिए वे अब तक कुल 2 लाख 70 हजार युआन यानी कि लगभग 32 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी हैं.
क्या है हॉटपॉट डिश
चीन में हॉटपॉट बेहद पॉपुलर डिश है. इस डिश को पारंपरिक रूप से धातु के एक बड़े बर्तन में परोसा जाता है, जो किए एक प्रकार का शोरबा है. इसके चारों तरफ कच्ची सब्जियां और उबले मीट को रखा जाता है, जिसे शोरबा में डुबोकर खाया जाता है. महिला ने ये डिश हमेशा एक ही रेस्टोरेंट से ऑर्डर करती हैं, जो कि अपने स्पाइसी सिचुआन फूड के लिए फेमस है. इस रेस्टोरेंट का नाम है ‘हैदीलाओ’.