Chinese Citizen Killed ISIS Afghanistan: चीन की नाक में आतंकियों ने किया दम, अब अफगानिस्तान में भी बना रहे निशाना, ISIS ने एक चीनी नागरिक को मारा


Agency:फर्स्टपोस्ट.कॉम

Last Updated:

अफगानिस्तान के तखार प्रांत में ISIS ने एक चीनी नागरिक की हत्या की जिम्मेदारी ली है। चीन ने इस घटना की कड़ी निंदा की और ISIS के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है।

चीन की नाक में ISIS आतंकियों ने किया दम, अब अफगानिस्तान में भी बना रहे निशाना

अफगानिस्तान में एक चीनी नागरिक की हत्याकर दी गई. (Reuters/AP)

काबुल: पाकिस्तान में अभी तक चीन के नागरिकों को आतंकी निशाना बना रहे थे. लेकिन अब चीनी नागरिक अफगानिस्तान में भी सुरक्षित नहीं हैं. अफगानिस्तान में एक चीनी नागरिक को मार दिया गया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अफगानिस्तान के उत्तरी तखार प्रांत में एक चीनी नागरिक के हत्या की जिम्मेदारी ली है. ISIS ने टेलीग्राम पर पोस्ट में इसकी घोषणा की है. ISIS ने पोस्ट में कहा कि उसने चीनी नागरिक को ले जा रहे वाहन को निशाना बनाया, जिससे उसकी मौत हो गई. बुधवार को अफगान पुलिस ने बताया था कि एक चीनी नागरिक की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि हत्या के पीछे कौन है?

यह घटना मंगलवार शाम को हुई जब चीनी कर्मचारी बिना स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किए यात्रा कर रहा था. आमतौर पर, वह अन्य चीनी नागरिकों के साथ समूह में यात्रा करता था. पीड़ित के साथ यात्रा कर रहा ट्रांसलेटर सुरक्षित है. चीनी नागरिक तखार प्रांत में ताजिकिस्तान की सीमा के पास यात्रा कर रहा था, जब उसके वाहन को निशाना बनाया गया. गुरुवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने भी अपने नागरिक की हत्या पर प्रतिक्रिया दी. चीन ने अपने नागरिक की हत्या की निंदा की और ISIS के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘हम गहरे सदमे में हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं.’

पहले भी चीनी नागरिकों पर हुए हमले

चीन ने अफगानिस्तान से गंभीर जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है. ISIS ने पहले भी कई चीनी नागरिकों पर हमलों की जिम्मेदारी ली है. ISIS ने काबुल के एक लोकप्रिय होटल पर भी हमला किया था, जहां चीनी निवेशक ठहरे हुए थे. अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के बाद तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था. तालिबान का राज आने के बाद चीन अफगानिस्तान में राजदूत नियुक्त करने वाला पहला देश था. चीन ने देश में व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का भी वादा किया है.

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बढ़े हमले

चीनी नागरिक पर यह हमला अफगानिस्तान में चल रही सुरक्षा चुनौतियों को दिखाता है, खासकर विदेशी नागरिकों के लिए. हालांकि, तालिबान अफगानिस्तान में स्थिरता बनाए रखने और विदेशी निवेश को लाने का प्रयास कर रहा है. इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) इस्लामिक स्टेट का एक क्षेत्रीय सहयोगी है और मुख्य रूप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय है. इसे ISIS की सबसे घातक शाखाओं में से एक माना जाता है. ISIS-K ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, खासकर शिया मुसलमानों को निशाना बनाते हुए. यह आतंकवादी समूह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाहर भी संचालन कर चुका है.

homeworld

चीन की नाक में ISIS आतंकियों ने किया दम, अब अफगानिस्तान में भी बना रहे निशाना



Source link

x