Chiranjeevi On Cancer Rumors About Him Getting Cancer Fans Say Long Live Garu
नई दिल्ली:
कुछ दिन पहले साउथ के स्टार चिरंजीवी को लेकर एक अफवाह उड़ी थी. दावा किया जा रहा था कि चिंरजीवी को कैंसर है. इस खबर से उनके फैन्स और चाहनेवालों में काफी चिंता का माहौल था. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करने लगे थे. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर चिरंजीवी को हुआ क्या है ? क्या वह स्वस्थ हैं ? इलाज के लिए बाहर चले गए ? अपने फैन्स की इसी चिंता को देखते हुए फाइनली चिरंजीवी को खुद ही सामने आना पड़ा. उन्होंने ट्विटर पर खुद से जुड़ी इस फर्जी खबर को गलत बताया. चिंरीजीवी ने बताया कि उन्हें कभी भी कैंसर नहीं हुआ…ना ही अब कोई ऐसी बीमारी है. उन्होंने बताया कि कुछ रेगुलर टेस्ट हुए थे. इनमें नॉन कैंसरस पॉलिप्स के बारे में पता चला. अगर टेस्ट ना हुए होते तो शायद ये खतरनाक हो सकते थे लेकिन अभी घबराने की कोई बात नहीं है.
కొద్ది సేపటి క్రితం నేనొక క్యాన్సర్ సెంటర్ ని ప్రారంభించిన సందర్భంగా క్యాన్సర్ పట్ల అవగాహన పెరగాల్సిన అవసరం గురించి మాట్లాడాను. రెగ్యులర్ గా మెడికల్ టెస్టులు చేయించుకుంటే క్యాన్సర్ రాకుండా నివారించవచ్చు అని చెప్పాను. నేను అలర్ట్ గా వుండి కొలోన్ స్కోప్ టెస్ట్…
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 3, 2023
यह भी पढ़ें
चिरंजीवी को नहीं है कैंसर
चिरंजीवी ने तेलुगू में ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने लिखा, कुछ दिनों पहले एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए मैंने आपसे कहा था कि हमें कैंसर को लेकर अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है. अगर रेगुलर टेस्ट करवाए जाएं तो इसकी रोकथाम हो सकती हैं और इलाज भी हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने रेगुलर टेस्ट करवाए तो उन्हें नॉन केंसरस पॉलिप्स के बारे में पता चला था….समय पर पता चलने की वजह से तुरंत ही इसे ठीक कर लिया गया. अगर ठीक समय पर इलाज ना होता तो यह कैंसर बन सकता था. इसलिए मैं कहता हूं कि सभी को अपना खयाल रखना चाहिए और समय समय पर मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए.
चिरंजीवी का यह ट्वीट देखकर फैन्स की जान में भी जान आ गई. लोग कमेंट सेक्शन में अपना प्यार जाहिर करने और भगवान को थैंक्यू कहने से पीछे नहीं हटे. श्रीधर ने लिखा, ‘लव यू बॉस’, रवि ने लिखा, लॉन्ग लिव चिरंजीवी गरु….और हार्ट और स्माइली इमोजी की तो भरमार थी.
पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा – “मुमकिन नहीं”