Chlorine or urine in swimming pool causes eye irritation know the truth
Swimming Pool Water: गर्मियों का मौसम आ चुका है. लोग गर्मी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग जहां एसी में बैठे रहते हैं. तो कुछ लोग ठंडे पेय पदार्थ पीते हैं. तो वहीं कुछ लोग स्विमिंग पूल में नहाने चले जाते हैं.
गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर वॉटर वर्ल्ड और स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर जाते हैं. लेकिन यहां बहुत देर तक पानी में रहने के बाद लोगों को उनकी आंखों में जलन महसूस होती है. इसके पीछे क्या वजह होती है. स्विमिंग पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन या फिर यूरिन. चलिए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
क्या क्लोरीन से होती है आंखों में जलन?
स्विमिंग पूल के पानी में अक्सर बहुत सारे बैक्टीरिया आ जाते हैं. जिससे निजात पाने के लिए पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है. क्लोरीन एक काफी स्ट्रांग केमिकल होता है. कभी कभार इससे बॉडी पर रेसेज आ जाते हैं. तो वहीं खुजली होने लगती है.
कई बार स्विमिंग पूल में नहाते वक्त लोगों की आंखों में जलन भी होने लगती है. कई लोगों का यह मानना है कि क्लोरीन की वजह से ही लोगों की आंखों में जलन होती है. तो वहीं कुछ लोगों का कहना होता है कि पानी में लोगों द्वारा छोड़ी जाने वाली यूरिन की वजह से लोगों की आंखों में जलन होती है. लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है.
क्लोरैमाइन की वजह से होती है जलन
स्विमिंग पूल के पानी से आंखों में जलन क्यों होती है. इसके लिए जर्मनी के कुछ वैज्ञानिकों ने रिसर्च की और पाया. क्लोरीन या फिर यूरिन की वजह से नहीं बल्कि पानी में मौजूद क्लोरीन में यूरिन के मिल जाने से बनने वाले क्लोरैमाइन नामक सब्सटेंस की वजह से लोगों की आंखों में जलन होती है. यह एक प्रकार से अमोनिया जैसा होता है. इसके साथ ही स्विमिंग पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन के साथ इंसानी शरीर का पसीना मिलने के बाद भी क्लोरैमाइन बनता है.
यह भी पढ़ें: 500 साल में इस देश के सभी लोगों का हो जाएगा एक ही सरनेम, जानिए क्या है इसके पीछे कारण