Chocolate Day Gift Ideas: चॉकलेट के साथ ग‍िफ्ट करें ये सस्‍ता गैजेट, खुशी से उछलकर लगा लेंगे गले, ₹100 से भी कम है कीमत | Hindi news, tech news


Agency:News18Hindi

Last Updated:

Chocolate Day Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और आज चॉकलेट डे है. ऐसे में अगर आप अपने साथी को और भी अध‍िक स्‍पेशल फील कराना चाहते हैं तो आज चॉकलेट के साथ उन्‍हें ये छोटा गैजेट भी ग‍िफ्ट करें. इसकी कीम…और पढ़ें

Chocolate Day Gift Ideas: चॉकलेट के साथ ग‍िफ्ट करें ये सस्‍ता गैजेट

चॉकलेट डे पर ग‍िफ्ट करें ये गैजेट

हाइलाइट्स

  • चॉकलेट डे पर साथी को सस्ता टेक गैजेट गिफ्ट करें.
  • मोबाइल फोन टेबलटॉप होल्डर 100 रुपये से कम में.
  • हेयर स्कैल्प मसाजर भी 100 रुपये से कम में.

नई द‍िल्‍ली. 7 फरवरी को रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज इस वीक का तीसरा द‍िन है. यानी चॉकलेट डे. इस द‍िन लोग अपने साथी को स्‍पेशल फील कराने के ल‍िए चॉकलेट देते हैं. इस बार आप चॉकलेट के साथ कुछ और भी ग‍िफ्ट करें. इस बार आप चॉकलेट के साथ अपने गर्लफ्रेंड या बॉय फ्रेंड या जीवन साथी को कोई छोटा सा टेक गैजेट ग‍िफ्ट करें. इनकी कीमत आपके चॉकलेट के बराबर या उससे कम ही है.

जी हां, यहां हम आपको टेक गैजेट्स के कुछ ऐसे आइड‍ियाज दे रहे हैं, ज‍ो चॉकलेट के दाम में आ जाते हैं. इस चॉकलेट डे के मौके पर आ इन सभी व‍िकल्‍पों में से अपने साथी के ल‍िए कोई भी चुन सकते हैं और ग‍िफ्ट कर सकते हैं. हालांक‍ि इन ग‍िफ्ट के साथ आप चॉकलेट देना मत भूल‍िएगा. क्‍योंक‍ि आज चॉकलेट डे ही है.

चॉकलेट के दाम में आ रहे ये ग‍िफ्ट

1. अगर आपका पार्टनर मोबाइल पर मूवीज या सीरीज देते हैं तो उन्‍हें मोबाइल फोन टेबलटॉप होल्‍डर ग‍िफ्ट करें. इस होल्‍डर में अपने मोबाइल को रखकर वो मूवीज का पूरा मजा ले सकते हैं. उन्‍हें देर तक हाथ में मोबाइल पकडे रहने की जरूरत नहीं होगी. ये 100 रुपये से कम दाम में आ रहा है.  आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.

2. अपने गर्लफ्रेंड या ब्‍वॉयफ्रेंड को हेयर स्‍कैल्‍प मसाजर भी ग‍िफ्ट कर सकते हैं. ये बहुत ही यूजफूल ग‍िफ्ट है और आपके पार्टनर को ये ग‍िफ्ट जरूर पसंद आएगा. इसकी कीमत भी 100 रुपये से कम है.

3. मोबाइल चार्ज पर लगाने के ल‍िए अगर आपके पार्टनर को अपना फोन जमीन पर रखना पडता है तो उन्‍हें वॉल माउंटेड मोबाइल फोन चार्ज‍िंग स्‍टैंड ग‍िफ्ट करें. इसे भी आप अमेजन से 100 रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं.

4. चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ आप मल्‍टीपरपस क्‍ल‍िन‍िंंग ब्रश 5 इन 1 टूल क‍िट भी ग‍िफ्ट कर सकते हैं. ये लैपटॉप साफ करने के काम आता है. इसे भी आप 100 रुपये से कम दाम में खरीद सकते हैं.

5. चार्ज‍िंग वायर और ईयरपॉड को रखने के ल‍िए आप ऑर्गेनाइजर बैग भी साथी को ग‍िफ्ट कर सकते हैं. आपका पार्टनर अगर बहुत ज्‍यादा ट्रैवल करता है तो ये ग‍िफ्ट उसके ल‍िए बहुत ही उपयोगी साब‍ित होगी.

hometech

Chocolate Day Gift Ideas: चॉकलेट के साथ ग‍िफ्ट करें ये सस्‍ता गैजेट



Source link

x