Christmas 2024 Songs: बॉलीवुड के वो 5 दमदार गाने, जो डबल कर देंगे क्रिसमस सेलिब्रेशन का मजा



1 2024 12 cb91cd8dbada71dd1a3bd1b497f8d222 Christmas 2024 Songs: बॉलीवुड के वो 5 दमदार गाने, जो डबल कर देंगे क्रिसमस सेलिब्रेशन का मजा

नई दिल्ली. दिसंबर का महीना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा. इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए हमने बॉलीवुड के 5 दमदार गानों की एक लिस्ट तैयार की है, जो क्रिसमस पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

व्हाट झुमका?
यह गाना रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का है. इसे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था. रिलीज के बाद से ही यह गाना लोगों का पसंदीदा बन गया. इसके कैची बीट्स और जबरदस्त रिदम क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट डांस नंबर हैं, जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

शो मी द ठुमका
‘शो मी द ठुमका’ टॉप बॉलीवुड गानों में से एक रहा है. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ‘शो मी द ठुमका’ क्रिसमस पार्टी में डांस प्रेमियो के लिए एक परफेक्ट गाना है. इस साल क्रिसमस पर डांस फ्लोर पर इस धमाकेदार ट्रैक पर झूमना बिल्कुल न भूलें.

झूम जो पठान
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ का धमाकेदार गाना ‘झूमे जो पठान’ डांस फ्लोर के लिए बेस्ट चॉइस है. यह गाना क्रिसमस पार्टी में सबके कदमों को थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस गाने को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था. इस गाने पर डांस करके आप पार्टी में सबके दिलों को आसानी से जीत सकते हैं.

नाटू नाटू
इस गाने को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. साल 2022 में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर और राम चरण की ‘आरआरआर’ का गाना दुनियाभर में पॉपुलर है. यह आपकी क्रिसमस पार्टी के लिए फिट है. यह गाना हर बीट के साथ आपको जोश से भर देगा और डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए प्रेरित करेगा.

लेके प्रभु का नाम
बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में सलमान खान का ‘लेके प्रभु का नाम’ भी शामिल है. यह गाना एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ का हिस्सा है. ‘लेके प्रभु का नाम’ किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इस गाने को क्रिसमस पर प्ले करके आप अपने सेलिब्रेशन को और भी खास बना सकते हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Merry Christmas



Source link

x