CISCE आज से शुरू कर रहा 12वीं की परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये बातें
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 13 फरवरी 2025 से भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर रहा है. ये परीक्षाएं 5 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. देश भर के छात्र इन परीक्षाओं में दो शिफ्टों में भाग लेंगे. सुबह की शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक.
ISC कक्षा 12 की परीक्षा का समय-सारणी पहले ही जारी किया जा चुका है. उम्मीदवार एग्जाम में जाने से पहले यहां दी गईं गाइडलाइन्स को जरूर पढ़ लें. उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
आज पर्यावरण विज्ञान और 14 फरवरी को दोपहर 02:00 बजे से अंग्रेजी विषय प्रथम प्रश्न पत्र (इंग्लिश लैंग्वेज) की परीक्षा होगी. आवागमन की असुविधा के चलते यदि प्रयागराज में कक्षा-12वीं के किसी छात्र / छात्रा की 14 फरवरी की परीक्षा छूट जाती है, तो 14 फरवरी की परीक्षा नई डेट निर्धारित कर परीक्षा पूर्ण होने के बाद कराई जाएगी.
जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सभी बोर्डों के परीक्षार्थी परीक्षा डेट के पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर लें. परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर अपने प्रवेश पत्र पर अंकित रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घण्टे पूर्व पहुंच जाएं.
परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अभिभावक यातायात के लिए दो पहिया वाहन का प्रयोग करें ताकि परीक्षा केन्द्र पर सुगमता से पहुंच सकें. परीक्षा ड्यूटी के लिए नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकायें अपने विद्यालय/विभाग की तरफ से जारी परिचय पत्र के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे. विद्यालय के नियमित छात्र / छात्राएं अपने विद्यालय की ड्रेस में ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI