CISCE ISC 12th Class Board Exam 2025 Starts From Today Students Must Know Important Guidelines Check Here ann
[ad_1]
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 13 फरवरी 2025 से भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर रहा है. ये परीक्षाएं 5 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. देश भर के छात्र इन परीक्षाओं में दो शिफ्टों में भाग लेंगे. सुबह की शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक.
ISC कक्षा 12 की परीक्षा का समय-सारणी पहले ही जारी किया जा चुका है. उम्मीदवार एग्जाम में जाने से पहले यहां दी गईं गाइडलाइन्स को जरूर पढ़ लें. उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
आज है इस विषय की परीक्षा
आज पर्यावरण विज्ञान और 14 फरवरी को दोपहर 02:00 बजे से अंग्रेजी विषय प्रथम प्रश्न पत्र (इंग्लिश लैंग्वेज) की परीक्षा होगी. आवागमन की असुविधा के चलते यदि प्रयागराज में कक्षा-12वीं के किसी छात्र / छात्रा की 14 फरवरी की परीक्षा छूट जाती है, तो 14 फरवरी की परीक्षा नई डेट निर्धारित कर परीक्षा पूर्ण होने के बाद कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में
प्रयागराज जिला प्रशासन ने दिए ये निर्देश
जिला प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सभी बोर्डों के परीक्षार्थी परीक्षा डेट के पूर्व ही अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर लें. परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर अपने प्रवेश पत्र पर अंकित रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले पहुंच जाएं.
ड्रेस में ही पहुंचें एग्जाम सेंटर
परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अभिभावक यातायात के लिए दो पहिया वाहन का प्रयोग करें ताकि परीक्षा केन्द्र पर सुगमता से पहुंच सकें. परीक्षा ड्यूटी के लिए नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने विद्यालय/विभाग की तरफ से जारी परिचय पत्र के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. विद्यालय के नियमित छात्र / छात्राएं अपने विद्यालय की ड्रेस में ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे.
यह भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती, जानें किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link