CISF कर्मियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सालाना 2400 अफसर-जवानों को मिलेगा सीधा फायदा, जानें क्या है यह खास योजना
CISF: भारत सरकार की राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया पहल के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ई-सर्विस बुक पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है. इस पोर्टल का लाभ सीआईएसएफ के सभी बल सदस्यों को मिल सकेगा. इस पोर्टल के आने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को पेशन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि अब सेवानिवृत्त की तारीख से उन्हें अपनी पेंशन संबंधी लाभ मिल सकेंगे.
अब तक की व्यवस्था के तहत, फिजिकल सर्विस बुक होने की वजह से बल सदस्यों को सेवानिवृत्त संबंधी लाभ और भुगतान हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. ई-सर्विस बुक पोर्टल लॉन्च होने के बाद अब सभी बल सदस्य अपनी सर्विस बुक को ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे. यहां आपको बता दें कि सीआईएसएफ की नई ई-सर्विस बुक पोर्टल का लाभ हर साल सेवानिवृत्त होने वाले करीब 2400 बल सदस्य उठा सकेंगे.
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस पोर्टल का लाभ सबसे अधिक उन बल सदस्यों को मिल सकेगा, जो दूर दराज के इलाकों में तैनात हैं. अब इस पोर्टल के आ जाने के बाद लाभ और पेंशन निर्धारण में होने वाली गलतियों की संभावना न के बराबर रह जाएंगी. साथ ही, अब सभी बल सदस्य अपनी सर्विस के दौरान भी अपनी नौकरी से जुडे रिकॉर्ड को सीधे तौर पर एक्सेस कर सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:52 IST