CISF Constable Recruitment 2025 10th Pass Youth know how to Apply Online Form Date
सीआईएसएफ में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 3 फरवरी 2025 से होगी और आवेदन की अंतिम डेट 4 मार्च 2025 तक निर्धारित है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए योग्यताएं
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा तक की शिक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास हैवी मोटर व्हीकल (HMV), ट्रांसपोर्ट व्हीकल (TV), या लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
भर्ती के लिए ये है आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी. आयु की गणना 4 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
ये है आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार को सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा. ध्यान दें कि आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान भी अनिवार्य होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, और वे निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ये है भर्ती विवरण
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में कुल 1,124 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी. इसमें से 845 पद कॉन्स्टेबल/ड्राइवर के होंगे, जबकि 279 पद कॉन्स्टेबल/ड्राइवर (पंप ऑपरेटर) के लिए होंगे. यह एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं.
इस भर्ती के माध्यम से सीआईएसएफ में स्थायी रूप से सेवा देने का मौका मिलेगा. उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों जैसे लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन के लिए पूरी तैयारी करनी होगी.
यह भी पढ़ें: जिस सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे पायदान पर आए थे सुभाष चंद्र बोस, जानिए किसने किया था टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI