CISF Jawan Killed By Her Wife And Her Lover In Delhi


Delhi CISF Jawan Murder: दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके में सीआईएसएफ (CISF) के जवान की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि सीआईएसएफ के जवान की हत्या की गई थी और इस हत्या को छिपाने के लिए इसे दुर्घटना का रूप दिया गया. इस हत्या में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी शामिल था.

दोनों ने इस हत्या को हादसे का रूप देते हुए पुलिस के सामने ये दावा किया कि करंट लगने से सीआईएसएफ के जवान की मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो मौत के इस रहस्य से पर्दा उठ गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी की पहचान उजागर नहीं की है, जबकि उसके प्रेमी का नाम राहुल यादव उर्फ दीपक (24) है.

क्या है मामला 

साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि 31 मई को सूचना मिली कि नव शक्ति अपार्टमेंट, घिटोरनी में बाथरूम में फिसलने के बाद एक व्यक्ति बेहोश हो गया है, जिसे पीसीआर सफदरजंग अस्पताल ले गयी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक का नाम राजीव (38) था, जो सीआईएसएफ में सिपाही था. उसकी पत्नी ने डॉक्टरों को बताया कि राजीव घर में बाथरूम में नहा रहा था तभी उसे करेंट लगा और वो फर्श पर गिर गया. उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं दिखाई दे रहे थे. क्राइम टीम की ओर से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए. पुलिस के अनुसार राजीव घिटोरनी इलाके में किराए के मकान में रहता था. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

पुलिस के अनुसार 3 जून को राजीव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी. जिसमें उसकी मौत का कारण हाथ से गला घोंटना बताया गया. इस बाबत वसंत कुंज साउथ थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. वसंत कुंज सब डिवीजन एसीपी अजय वेदवाल की टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को घटना के समय इमारत में दो बार आते जाते देखा गया था. लगातार पूछताछ पर मृतक की पत्नी ने संदिग्ध व्यक्ति का नाम राहुल यादव उर्फ ​​दीपक बताया.

उसने ये भी बताया कि राहुल उसका करीबी है. पुलिस ने राहुल को भी पकड़ लिया. पूछताछ में राहुल यादव ने खुलासा किया कि वो महिला के के साथ रिश्ते में है. 31 मई को राजीव और उसके बीच हाथापाई हुई थी और उसने राजीव का गला घोंट दिया था. राजीव को मृत पाकर राहुल यादव और महिला ने बिजली के करंट की झूठी कहानी तौयार की. उसके लिए लाश को बाथरूम में डाल दिया गया और एक बाल्टी में पानी भरकर उसमें पानी गर्म करने की रॉड डाल दी गई ताकि ऐसा दृश्य बनाया जा सके जैसे राजीव को बिजली का झटका लगा हो. पुलिस ने राहुल और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 

Assam Arunachal Border Dispute: असम-अरुणाचल सीमा पर गोलीबारी, दो की मौत, तीन लापता, CM हिमंता ने बताया कौन करता है हमला



Source link

x