Class 10 Result 2023 35 Lakh Students Failed Class 10 See Data Shared By Education Ministry For Various State Boards
Board Result 2023 For This Year: इस साल जहां बहुत सी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो गए हैं, वहीं कुछ बोर्ड का रिजल्ट आना अभी भी बाकी है. अभी तक जारी हुए नतीजों में ये सामने आया है कि इस साल करीब 35 लाख छात्र-छात्राएं कक्षा 11वी में प्रमोट नहीं किए जाएंगे. ये एनालिसेस मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा किया गया है. हालांकि ये सभी छात्र फेल नहीं हुए हैं. अगर अलग-अलग बात करें तो 27.5 लाख छात्र दसवीं की परीक्षा पास करने में असफल हुए, वहीं 7.5 लाख छात्रों ने दसवीं का एग्जाम ही नहीं दिया.
Table of Contents
ये हैं सबसे बड़े बोर्ड
इस एनालिसेस में सभी स्टेट बोर्ड के छात्रों को भी शामिल किया गया. एसेसमेंट में पता चला कि देश में पांच बड़े बोर्ड हैं जिनमें कुल छात्रों के पचास प्रतिशत स्टूडेंट्स शामिल हैं. इनके नाम हैं – उत्तर प्रदेश, सीबीएसई, महाराष्ट्र बोर्ड, बिहार और वेस्ट बंगाल. बाकी पचास प्रतिशत छात्र बचे हुए 55 बोर्ड में इनरोल हुए थे.
इतने सेंट्रल बोर्ड हैं इंडिया में
इंडिया में तीन सेंट्रल बोर्ड हैं. इनके नाम हैं सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन और एनआईओएस यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग. इसके अलावा हमारे देश में 60 स्टेट बोर्ड हैं.
इन दो राज्यों के नतीजों में था बहुत फर्क
इस बार के नतीजों में जिन दो राज्यों में बहुत ज्यादा फर्क था, वे हैं मेघालय और केरल. जहां एक राज्य का पास प्रतिशत बहुत अच्छा गया, वहीं दूसरे का पास प्रतिशत बहुत ही खराब गया. केवल में इस बार सीनियर सेकेंडरी में कुल 99.85 स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं मेघालय का सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट गया 57 प्रतिशत.
किन राज्यों के छात्रों ने छोड़ा एग्जाम
रिपोर्ट के अनुसार इस साल स्कूल ड्रॉपाउट स्टूडेंट्स में से 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स इन राज्यों के हैं. इनके नाम हैं – यूपी, बिहार, एमपी, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, असम, वेस्ट बंगाल, हरियाणा और छत्तीसगढ़.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 1.70 लाख से ज्यादा टीचर पद पर ऐसे होगा सेलेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI