CLAT 2024 Counselling First Seat Allotment List Released Students Have Freeze, Float And Withdraw Option Details Here – CLAT 2024 Counselling की पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी, स्टूडेंट के पास फ्रीज, फ्लोट और Withdraw का ऑप्शन, डिटेल यहां
नई दिल्ली:
CLAT 2024 Counselling First Seat Allotment List Released: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) द्वारा क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2024) काउंसलिंग के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज, 26 दिसंबर की सुबह 10 बजे जारी की गई है. जिन स्टूडेंट ने इस काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट काउंसलिंग के बाद के दौर से या तो फ्रीज करने, फ्लोट करने या वापस लेने का विकल्प होगा. स्टूडेंट सीट कन्फर्मेशन और फ्लॉट ऑप्शन के लिए शुल्क 26 दिसंबर से जमा करा सकेंगे. सीट फ्रीज करने और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश की प्रक्रिया 26 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक चलेगी.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
फ्रीज, फ्लोट और Withdraw का ऑप्शन
अगर कोई स्टूडेंट सीट असाइनमेंट से संतुष्ट है और वह उसे काउंसलिंग के नेक्सट राउंड में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो उसे ‘फ्रीज’ ऑप्शन चुनना होगा. वहीं किसी स्टूडेंट को अपनी पसंद की एनएलयू सीट नहीं मिली है तो वह ‘फ्लोट’ विकल्प का चुनाव कर सकता है. तीसरा विकल्प ‘एग्जिट’ का है, जो स्टूडेंट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते, उन्हें इस विकल्प का चयन करना होगा.
2 जनवरी तक मौका
यदि सीट दिए जाने के बाद, स्पेशल राउंड के दौरान आवंटित समय सीमा के भीतर अगर कोई स्टूडेंट उपरोक्त किसी भी विकल्प का चुनाव नहीं करता है, तो नॉट इंटरेस्टेड माना जाएगा और उस स्टूडेंट का नाम प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीट अलॉट होने पर स्टूडेंट को संबंधित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बतौर कंफर्मेशन फीस 20,000 (नॉन रिफंडेबल) 2 जनवरी से पहले जमा कराने होंगे.
28 मई को अंतिम लिस्ट
वहीं क्लैट 2024 काउंसलिंग की दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 8 जनवरी, 2024 को जारी की जाएगी. इसके बाद एनएलयूएस द्वारा तीसरी लिस्ट 22 जनवरी, 2024, चौथी लिस्ट 20 मई को और पांचवीं और अंतिम लिस्ट 28 मई को जारी की जाएगी.
क्लैट 2024 काउंसलिंग पहली अलॉटमेंट लिस्ट कैसे चेक करें | How to check CLAT 2024 counselling first allotment list
-
कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
-
होमपेज पर उपलब्ध CLAT 2023 काउंसलिंग फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
-
सबमिट पर क्लिक करें और पहली अलॉटमेंट लिस्ट प्रदर्शित होगी.
-
अलॉटमेंट लिस्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान