CM पर अब भी सस्पेंस! क्या देवेंद्र फडणवीस पर फंस गया पेच? विनोद तावड़े और अमित शाह के बीच बात ही ऐसी हुई
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन होगा? सस्पेंस अब भी बरकरार है. महायुति में एकनाथ शिंदे ने सरेंडर तो कर दिया, फिर भी देवेंद्र फडणवीस की राह आसान नहीं हुई है. देवेंद्र फडणवीस के नाम पर भाजपा फुंक-फुंककर कदम रख रही है. एकनाथ शिंदे के बयान के बाद ऐसा लगा जैसे देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की रेस में बाजी मार चुके हैं. मगर अभी जो लेटेस्ट घटनाक्रम सामने आए हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि देवेंद्र फडणवीस पर फिर पेच फंस गया है. जी हां, अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच बुधवार की रात को लंबी बातचीत हुई. विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र का जो फीडबैक दिया है, उससे ही फडणवीस के नाम पर पेच फंसता दिख रहा है.
सूत्रों की मानें तो यह तय है कि महाराष्ट्र में अब भाजपा का ही सीएम बनेगा. हालांकि, भाजपा के सीएम के चेहरे को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा आलाकमान देवेंद्र फडणवीस के अलावा किसी और को सीएम बनाने की तैयारी में है? इस बीच गृहमंत्री अमित शाह और विनोद तावड़े के बीच लंबी मुलाकात हुई है. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक लंबी बातचीत चली. इस बैठक में अमित शाह ने विनोद तावड़े से मराठाओं पर फीडबैक लिया. विनोद तावड़े ने अपने फीडबैक में माराठाओं की नाराजगी की बात की है. उन्होंने अमित शाह के साथ बातचीत में देवेन्द्र फडनवीस को मुख्यमंत्री बनाने पर मराठाओं की नाराजगी की ओर इशारा किया.
विनोद तावड़े और अमित शाह के बीच इसी बातचीत से अब एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के नाम पर पेच फंस गया है. भाजपा आलाकमान एक बार फिर से सीएम के नाम को लेकर सोचने पर मजबूर है. विनोद तावड़े ने ऐसे वक्त में अमित शाह को यह फीडबैक दिया है, जब देवेंद्र फडणवीस के फिर से दिल्ली आने की अटकलें हैं. फिलहाल, देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने भले ही देवेंद्र फडणवीस की राह आसान कर दी है, मगर विनोद तावड़े के फीडबैक ने एक बार फिर सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. ऐसे में यह भी अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि भाजपा किसी और नाम पर भी विचार कर सकती है. भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं.
Tags: Amit shah, Devendra Fadnavis, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 06:08 IST