Cm Bhagwant Mann To Launch Phase 2 Of Cm Di Yogshala On 20th June
Punjab News: पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अप्रैल में ‘सीएम दी योगशाला’ (CM Di Yogshala) अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत शहरवासियों को योग और ध्यान की सुविधाएं दी जा रही हैं. अब सीएम मान मंगलवार (20 जून) को इसका दूसरे फेज की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में 12000 से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है.
पहले फेज में लुधियाना, पटियाला, फगवाड़ा और अमृतसर में अभियान चलाया गया था. अब फेज टू में योग अभियान मोहाली, जालंधर, बठिंडा, होशियारपुर और संगरूर में चलाया जाएगा. अब तक इस अभियान से जुड़कर हजारों लोग इसका फायदा ले चुके हैं. सीएम मान अभियान का दूसरा फेज तब शुरू कर रहे हैं जब 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है. ऐसे में योग दिवस से एक दिन पहले योग सीखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.
क्या पंजाब सरकार का यह अभियान?
पंजाब के पटियाला में अप्रैल महीने में सीएम दी योगशाला की शुरुआत हुई थी. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. उन्होंने इस अभियान के बारे में विस्तार से बताया था. इस अभियान के तहत अगर किसी जगह 25 लोग समूह में जुटेंगे तो पंजाब सरकार मुफ्त में उनके लिए योग प्रशिक्षक भेजेगी और उन्हें योग के गुर सिखाए जाएंगे. इसके लिए पंजाब सरकार ने फोन नंबर जारी किया था. योग की पाठशाला का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को इस पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद अपना पता और फोन नंबर देना होगा. जानकारी देने के बाद सरकार की ओऱ से योग टीचर भेजे जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में भी ऐसा अभियान शुरू किया गया था. जबकि सत्तारूढ़ पार्टी आप ने दिल्ली के एलजी पर इस कार्यक्रम को बंद कराने के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से, केंद्र के खिलाफ निंदा प्रस्ताव ला सकती है भगवंत मान सरकार