अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को जमीन देने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह(Raja Mahendra Pratap Singh) के नाम खुलेगी नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी का ऐलान

Raja Mahendra Pratap Singh: योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने का एलान किया है. अपनी सरकार के चार साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. बता दें कि, राजा महेंद्र सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को जमीन दी थी. सीएम योगी ने कहा कि, एएमयू में उनके नाम पर एक भी शिलापट तक नहीं है.

चार साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धिया गिनवाईं

इस दौरान उन्होंने कहा कि, 4 वर्ष प्रदेश सरकार का कार्यकाल रिफॉर्म का, परफॉर्म का और ट्रांसफॉर्म का रहा है. इन चार सालों में हमने इसे बीमारू प्रदेश से समर्थ प्रदेश की ओर अग्रसर किया है.

महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी की मांग पहले भी उठ चुकी है

गौरतलब है कि, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के निर्माण में राजा महेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है. इससे पहले भी अलीगढ़ के बीजेपी सांसद व हिंदूवादी संगठनों ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम राजा महेंद्र प्रसाप सिंह के नाम रखने की मांग की थी. वहीं, सीएम योगी ने भी राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी खोलने का आश्वासन दिया था.

x