Cm-yogi-visits-ayodhay-for-the-third-time-in-11-days-pays-obeisance-at-ramlala-and-hanumangarhi – सीएम योगी ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन, मुख्यमंत्री का यह रामनगरी का तीसरा दौरा रहा


Ayodhya temple :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की. महज तीन बाद रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में सीएम ने यहां की सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.  

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

शुक्रवार सुबह रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. 11 दिन के भीतर (9 जनवरी, 14 जनवरी और 19 जनवरी) सीएम का रामनगरी का यह तीसरा दौरा है. मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली. 

Latest and Breaking News on NDTV

रामलला के चरणों में लगाई हाजिरी 


हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए. यहां उन्होंने संतों-महंतों से भी हालचाल जाना. यहां ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी जानकारी दी. दर्शन-पूजन के दौरान काबीना व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ. अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे.



Source link

x