Cocaine Worth Rs 220 Crore Recovered From Ship At Paradip Port, Crew Members Detained – पारादीप बंदरगाह पर जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, चालक दल के सदस्य हिरासत में


पारादीप बंदरगाह पर जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, चालक दल के सदस्य हिरासत में

इस मामले में जहाज के चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. (प्रतीकात्‍मक)

खास बातें

  • ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त
  • पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल पर जहाज में 22 संदिग्ध पैकेट देखे गए
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोकीन की कीमत करीब 220 करोड़ रुपये आंकी गई

पारादीप:

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक जहाज से 220 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पारादीप इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (पीआईसीटी) पर खड़े जहाज की एक ‘क्रेन’ में बृहस्पतिवार रात 22 संदिग्ध पैकेट देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि ‘क्रेन’ ऑपरेटर को जब यह मिला तो उसने इसके विस्फोटक होने का संदेह जताते हुए अधिकारियों को सूचित किया. उन्होंने बताया कि जांच के बाद इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई. सीमा शुल्क आयुक्तालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने खुफिया जानकारी के आधार पर आधी रात के आसपास जहाज की तलाशी ली और कोकीन के पैकेट मिले. 

यह भी पढ़ें

अधिकारियों ने बताया कि पनामा में पंजीकृत एमवी डेबी नामक मालवाहक जहाज ने मिस्र से अपनी यात्रा शुरू की और इंडोनेशिया के ग्रेसिक बंदरगाह से होते हुए यहां पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि जहाज को यहां से स्टील प्लेट लेकर डेनमार्क रवाना होना था. 

राज्य के सीमा शुल्क आयुक्त माधब चंद्र मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जहाज पर एक क्रेन से 22 पैकेट बरामद किए गए. एक विशेष किट से जांच के बाद उसके कोकीन होने की पुष्टि हुई. जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 200 करोड़ रुपये से 220 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है.”

उन्होंने कहा कि बरामदगी के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जहाज के चालक दल के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. 

अधिकारियों ने कहा कि चालक दल के सभी सदस्य वियतनाम से हैं और जहाज का संचालन एशिया पैसिफिक शिपिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जाता है. 

बयान में कहा गया है, ‘‘स्वान दस्ते की मदद से जहाज में खोजबीन की जा रही है.”

ये भी पढ़ें :

* अपराधियों और अपराध से कमाने वालों को आश्रय देने से इनकार करें : भारत

* USA : महिला के शव से कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में सिक्युरिटी गार्ड गिरफ्तार

* बुजुर्ग को न्यूड वीडियो कॉल करने के बाद पुलिस अफसर बनकर 74 हजार रुपये ठगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x