Cold felt as mercury dropped, slight drop and then clouds will cover, this will be the weather condition today
शुष्क हवा का असर होने की वजह से नववर्ष की पूर्व रात्रि में राजधानी समेत प्रदेश में रात के तापमान में कमी आने से ठंड महसूस हुई है. अगले चौबीस घंटे में तापमान में थोड़ी और गिरावट होगी, जिसके बाद पुनः बादल छाएंगे, जिससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. काफी इंतजार के बाद ठंडी और शुष्क हवा ने असर दिखाया.
जिससे राजधानी में सुबह के वक्त ठंड का अहसास हुआ. मध्य के साथ उत्तरी हिस्से में ठंड का प्रभाव ज्यादा रहा है. क्योंकि, वहां के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आ चुकी है. अगले चौबीस घंटे में मौसम की शुष्कता की वजह से ठंड का प्रभाव और बढ़ने की गुंजाइश है.
रात के तापमान में गिरावट
खासकर सरगुजा संभाग के एक दो हिस्से में शीतलहर की प्रबल संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद पुनः आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाने और व्यवधान के असर से अधिक तापमान के साथ जनवरी का पहला सप्ताह बीतने की उम्मीद है. बुधवार को दिन में आसमान साफ होने की वजह से धूप महसूस होती रही. मगर रात के तापमान में गिरावट हुई. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नही है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों में शीत लहर चलने की स्थिति बन रही है. वहीं मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटों में कोरिया का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री, सरगुजा का 23.5 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 23.2 डिग्री, कोरबा का 23 डिग्री, मुंगेली का 24.7 डिग्री, बिलासपुर का 25 डिग्री, महासमुंद का 26.6 डिग्री, रायपुर का 28 डिग्री, 30.2 डिग्री, राजनांदगांव का 27.5 डिग्री, बालोद 27.3 डिग्री, कांकेर का 26.8 डिग्री, नारायणपुर का 21.9 डिग्री, बस्तर 28.9 डिग्री, बीजापुर का 29.5 डिग्री और दंतेवाड़ा का 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
Tags: Chhattisagrh news, Hindi news, Latest hindi news, Raipur news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 07:04 IST